एन
टी 24 न्यूज़
चंडीगढ़
छतीसगढ़ के
पूर्व राज्यपाल और पंजाब के पूर्व उप मुख्यमंत्री स्व.बलराम जी दास टंडन की स्मृति
में कम्पीटेंट ग्रुप के चेयरमैन और भारतीय जनता पार्टी चंडीगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष
संजय टंडन ने पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ़ के संयुक्त तत्वाधान में 20
वां रक्तदान शिविर का आयोजन सोमवार को (10-9-2018 ) को सुबह 9
बजे पंजाब यूनिवर्सिटी के ला ऑडिटोरियम में आयोजित किया जा रहा है | शिविर का उद्घाटन पंजाब यूनिवर्सिटी के उप
कुलपति प्रो राज कुमार के हाथों द्वारा किया जायेगा | गौरतलब है कि इस कार्यक्रम में संजय टंडन और उनकी धर्मपत्नी प्रिया टंडन द्वारा लिखी गई पुस्तक का विमोचन
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह और धर्मगुरु सुधांशु जी महाराज
के कर कमलों द्वारा होना था, को स्व बलराम जी दास टंडन के
आकस्मिक निधन के चलते रद्द किया गया है | क्योंकिसंजय टंडन
को सामजिक कार्यों में आगे लाने में स्व टंडन का हाथ रहा इसलिए रक्तदान शिविर को
रद्द न करने का फैसला उनकी भावनायों को देख कर लिया गया |
रक्तदान शिविर में पीजीआइ की विशेष टीम की देख रेख में रक्तदान करवाया
जायेगा | कम्पीटेंट ग्रुप और चंडीगढ़ भाजपा के अध्यक्ष संजय
टंडन ने स्वय भी सभी लोगों को विनम्र निवेदन करते हुए कहा कि जो भी व्यक्ति किसी
के जीवनदान के लिए रक्तदान करना चाहे उसका वो विशेष आभार व्यक्त करते हैं |
उन्होंने आह्वान किया कि अधिक से अधिक संख्या में उस दिन किया गया
रक्तदान दिवंगत आत्मा को सच्ची श्रधान्जली होगी |
No comments:
Post a Comment