Sunday, 4 November 2018

रोज फेस्टिवल में हो पूर्वांचल की भी संस्कृति ....शशिशंकर तिवारी


रोज फेस्टिवल में हो पूर्वांचल की भी संस्कृति,  निगम पूर्वांचल वासियों की भावनाओं को सम्मान करे : शशिशंकर तिवारी
एन टी 24 न्यूज़
चण्डीगढ़
  चण्डीगढ़ नगर निगम द्वारा प्रतिवर्ष आयोजित होने वाले रोज फेस्टिवल में कई वर्षों से देश के अलग-अलग क्षेत्रों के सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये जातें हैं जिनमें पंजाबी, हरियाणवी, राजस्थानी व उत्तरांचल की संस्कृति से जुड़े कार्यक्रम शामिल हैं । इस सम्बन्ध में पार्षद चंद्रावती शुक्ला ने गत रोज निगम के सदन में वर्ष 2019 में होने वाले रोज फेस्टिवल में पूर्वांचल की संस्कृति से जुड़े कार्यक्रम भी शामिल करने की मांग की है। इस मुद्दे पर पूर्वांचल विकास महासंघ के चेयरमैन शशिशंकर तिवारी ने श्रीमती शुक्ला को ये मांग उठाने के लिए धन्यवाद करते हुए इस मांग को समर्थन किया व कहा कि नगर निगम पूर्वांचलवासियों की भावनाओं को सम्मान करते हुए भोजपुरी कलाकारों को बुलाकर सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित करे। उन्होंने कहा कि वे स्वयं भी निगम अधिकारियों से मिलकर इस मसले को जोरदार ढंग से उठाएंगे। तिवारी ने कहा कि अधिकारियों को याद रखना चाहिए कि चंडीगढ़ में 40% आबादी पूर्वांचल की है इसलिए ये सौतेला व्यवहार बंद होना चाहिए । 


No comments: