युवा कांग्रेस, चण्डीगढ़ ने की लोगों से प्रदूषणमुक्त दिवाली मनाने की अपील उपहार में बाँटें पौधे
चण्डीगढ़
युवा कांग्रेस,
चण्डीगढ़ ने प्रदूषणमुक्त दिवाली मनाने के लिए आज से जागरूकता अभियान
की शुरुआत की। इस मौके पर युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष बिंदु ठाकुर ने पूर्व
केंद्रीय मंत्री पवन बंसल को जामुन और आम का पौधा सौंप कर अभियान का शुभारम्भ
किया। अभियान को आगे बढ़ाते हुए युवा नेता सुनील यादव व विनायक बंगिया द्वारा डीएसपी
साउथ निहारिका भट्ट, एसएचओ-31 गुरजीत
कौर, पीजीआई पुलिस पोस्ट इंचार्ज इंस्पेक्टर इरम रिज़वी को
विभिन प्रकार के फलदार पेड़ो के पौधे सौपे गए । सुनील यादव के अनुसार आने वाले
दिनों में इस अभियान को सामाजिक लोगो के सहयोग से और तेज किया जाएगा। इस मौके पर
अभियान संयोजक पूजा सहोता ने कहा कि दीपावली भारत में
मनाया जाने वाला सबसे लोकप्रिय और सबसे बड़ा त्यौहार है। इस त्यौहार में सभी अपने रिश्तेदारों और दोस्तों को गिफ्ट देते हैं। इसलिए ऐसे गिफ्ट देने
चाहिए जिनको व्यक्ति जीवन भर याद रखें, और वह उनके हमेशा काम
आए। इसी सिलसिले में युवा कांग्रेस ने पौधे गिफ्ट करने का अभियान छेड़ा है क्योंकि
पेड़-पौधों से जीवन की अमूल्य जरूरत ऑक्सीजन मिलती है और इनके बड़े होने पर आने
वाली पीढ़ियों को स्वच्छ वातावरण मिलेगा। इस मौके पर जानू मलिक, सौरभ ढिल्लो, अनंत चौधरी, विशाल,
आशु चौधरी, आरती, आशीष
सिंह व दलजीत आदि पदाधिकारी मौजूद रहे ।
No comments:
Post a Comment