Sunday 4 November 2018

रोबिन लीग क्रिकेट टूर्नामेंट में वेस्ट जोन ने बाजी मारी


रोबिन लीग क्रिकेट टूर्नामेंट में वेस्ट जोन ने मारी बाजी 
देश में प्रतिभा की कमी नहीं, अवसर उपलब्ध करवाने की जरूरत : टंडन
एन टी 24 न्यूज़
चंडीगढ़
यू टी क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा 2 दिवसीय अंडर 19 राउंड रोबिन लीग क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला साउथ और वेस्ट जोन की टीम के बीच हुआ | इस टूर्नामेंट में वेस्ट जोन ने बाजी मारी और साउथ जोन को हरा कर लीग अपने नाम की | फाइनल मैच पर हुए आयोजन के बारे में एसोसिएशन के महासचिव सुभाष महाजन ने बताया कि एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय टंडन ने आज के समारोह में मुख्यातिथि के तौर पर इसमें भाग लिया जबकि स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया के चीफ जनरल मेनेजर आशुतोष कुमार सिंह ने विशेष अतिथि के रूप में इस कार्यक्रम में भाग लिया | मैच दोनों टीम के बीच कांटे की टक्कर का रहा | दोनों ही टीमों के खिलाडी अपनी अपनी टीम की जीत केलिएकाफी प्रयास करते नज़र आये | मैचके अंतिम दौर पर जाने तक मैच का रोमाच बना रहा | उपस्थित सभी दर्शकों ने भी काफी उत्सुकता पूर्वक मैच का आनंद लिया | उधर दोनों ही टीमों के समर्थकों का जोश देखते ही बनता था | अंत में बाजी वेस्ट जोन ने मारी और साउथ ज़ोन को हरा कर टूर्नामेंट की ट्राफी अपने नाम की जबकि साउथ जोन की टीम दूसरे स्थान पर रही |
      दोनों ही टीम के मेधावी खिलाडियों के बेहतरीन प्रदर्शन पर मुख्यातिथि संजय टंडन ओर विशेष अतिथि आशुतोष कुमार सिंह ने अपने कर कमलों से मैडल भेंट किये और दोनों टीम को प्रथम और दूसरे स्थान पर आने पर ट्राफी भी भेंट की | खिलाडियों के बेहतर पर्दर्शन पर एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय टंडन और एसबीआई के चीफ जनरल मेनेजर आशुतोष कुमार ने बधाई प्रदान की और उनको संबोधित करते हुए कहा कि देश में प्रतिभा की कमी नहीं है | खिलाडीको अपने भीतर खेल में निखार लाने के लिए निरन्तर अभ्यास करते रहना चाहिए और अपने लक्ष्य को भेदने के लिए प्रयासरत रहना चाहिए | उन्होंने कहा कि यू टी क्रिकेट एसोसिएशन भी ऐसे मेधावी खिलाडियोंका हौसला बढाने के लिए लगी हुई है और भविष्य में और भी टूर्नामेंट का आयोजन किया जायेगा | उन्होंने टूर्नामेंट के सफल आयोजन के लिए एसोसिएशन के सभी पदाधिकारियों का विशेष आभार व्यक्त किया |

No comments: