20 देशों की महिला कबड्डी खिलाड़ी
दिखाएंगी अपना जौहर
एन टी 24 न्यूज़
चंडीगढ़
विनय कुमार
आई.पी.एल की तर्ज पर अब
महिला कबड्डी खेल मुकाबले भी होंगे । इन मुकाबलों का आयोजन भारतीय कबड्डी संघ व
विश्व कबड्डी संघ के संयुक्त तत्वाधान में 21 फरवरी 2019 से हरियाणा के
जींद जिला के गांव निडानी में 6 दिन तक चलेगा । यह निर्णय
चंडीगढ़ में भारतीय कबड्डी संघ के मुख्य संरक्षक पूर्व डीजीपी डॉ. महेन्द्र सिंह
मलिक की अध्यक्षता में हुई एक मीटिंग में लिया गया । बैठक में विश्व कबड्डी संघ के
अध्यक्ष दोर्जी लामा, भारतीय कबड्डी संघ के प्रधान सुरेन्द्र
पहल, चंडीगढ़ ओलम्पिक संघ के अध्यक्ष व पटियाला नगर निगम के
मेयर अमेन्द्र सिंह बजाज, चंडीगढ़ ओलम्पिक संघ के महासचिव
महासिंह, एनआरआई कमलजीत सिंह यूके, रविन्द्र
जस्सल आस्टे्रलिया, सुखदर्शन सिंह चहल, हरजेन्द्र सिंह बिलोंगि, मक्खन सिंह कैनेडा, दलबीर सिंह इंग्लैंड, चमकौर सिंह यूके, लीग की आयोजन समिति के सदस्य व हरियाणा के मुख्यमंत्री के भाई चरणजीत सिंह
खट्टर, लिबर्टी ग्रुप के डारेक्टर आशीष मित्तल, अजमेर सिंह, डॉ. रवि विमल, समाजसेवी
हवासिंह छोकर, एसपीएक्स ग्रुप के डारेक्टर प्रवीण यादव,
रघबीर सिंह, देवेन्द्र सिंह कोहली, निर्मल जीत सिंह, संजीव सुखपुरिया, गुरमेल सिंह दड़बा, करणसिंह, अनीता
शर्मा, कबड्डी संघ मीडिया बोर्ड के चेयरमैन आनन्द लाठर सहित
अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे । भारतीय कबड्डी संघ के महासचिव रोहतास सिंह नांदल ने
बताया की 21 फरवरी से चौधरी भरतसिंह मैमोरियल खेल स्कुल
निडानी (जींद) में आयोजित सुपर लीग में लगभग 20 देशों से
महिला खिलाड़ी पहुंच कर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगी । बैठक को संबोधित करते
हुए डॉ. महेन्द्र सिंह मलिक ने कहा की सुपर लीग का मुख्य उद्देशय महिला खिलाडिय़ों
को ज्यादा से ज्यादा प्रोत्साहन देने का है ।
No comments:
Post a Comment