Wednesday 28 November 2018

NT24 News : कैम्प लगाकर भरे गए लगभग 1000 लोगों के फॉर्म.......


तिवारी ने कैम्प लगाकर मकान मिलने से रह गए लगभग 1000 लोगों के फॉर्म भरे
भाजपा ने चण्डीगढ़ के झुग्गी-झोपडी वालों के लिए कुछ नहीं किया : शशिशंकर तिवारी
एन टी 24 न्यूज़
चण्डीगढ़
कॉलोनी नं. 4 में आज नगर कांग्रेस के महासचिव शशिशंकर तिवारी ने एक कैम्प लगाकर मकान मिलने से रह गए लगभग 1000 लोगों के फॉर्म भरे। उन्होंने भाजपा व चण्डीगढ़ प्रशासन पर बरसते हुए कहा कि मलोया में करीब 5000 मकान कांग्रेस के समय से बनकर तैयार हैं परन्तु राजनितिक फायदे व श्रेय लेने के चक्कर में प्रधानमंत्री के आने का इन्तजार किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इनको गरीब जनता की ओर ध्यान देने से ज्यादा अपनी राजनीति चमकाने की पड़ी है व चुनाव का इन्तजार किया जा रहा है। तिवारी ने बताया कि कॉलोनी नं. 4 के जिन लगभग 1000  लोगो के फॉर्म भरे गए हैं उनकी ओर से प्रधानमंत्री को पत्र लिखा गया है जिसमें इनका पुनर्वास करने की फ़रियाद की गयी है। इसके अलावा ये भी मांग की गई है कि 2018 तक जिन लोगों के पास वोटर कार्ड व आधार कार्ड हैं उन सभी को पक्के मकान दिए जाएँ । तिवारी ने उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि स्थानीय भाजपा ने चण्डीगढ़ झुग्गी-झोपडी वालों के लिए कुछ नहीं किया। पूर्व केंद्रीय मंत्री पवन बंसल ने झुग्गी-झोपडी वालों का वर्ष 2006 तक बायोमेट्रिक सर्वे कराया था भाजपा ने उसके बाद इनकी कोई सुध नहीं ली। तिवारी ने कहा कि आने वाले चुनाव में कांग्रेस की जीत पक्की है और सत्ता में आते ही पहले इनकी तरफ ही ध्यान दिया जाएगा। इस मौके पर उपस्थित मुख्य नेताओं में जिलाध्यक्ष अजय जोशी, ब्लॉक अध्यक्ष हरीश छाबड़ा, यादविंदर मेहता, विजय यादव, विनय मिश्रा, अजय शर्मा, मंजीत कुमार पिंटू, रोहित यादव टिनी, सरोज कुमार झा, बबली मिश्रा, अरुण सिंह, दिनेश यादव, उमेश यादव, धर्मराज शुक्ल, झूरी यादव, साधू, जनार्दन उपाध्याय, वंश गोपाल पण्डे, डॉ. अनीस अहमद, अरुण कुमार चौधरी, प्रमोद कुमार पीके व जितेंदर कुमार आदि शामिल थे।  


No comments: