चंडीगढ़
आवाज पार्टी ने चंडीगढ़ नगर निगम की तानाशाही “सर्वोच्च
न्यायालय भारत के आदेश की अवमानना ” के विरोध में राज
भवन का किया घेराव
विनय कुमार
चंडीगढ़
चंडीगढ़ आवाज पार्टी के लोकसभा
उम्मीदवार अविनाश सिंह शर्मा एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष कमल किशोर शर्मा की अध्यक्षता
में रेहड़ी
पटरी,व्यापारियों एवं कार्यकर्ताओं को सेक्टर 45 से हजारों
की संख्या में लेकर गवर्नर हाउस की ओर बढ़े | आगे
रास्ते में पुलिस वालों ने उन्हें सेक्टर 44 - 45 की रेट लाइट पर रोक लिया ।
कार्यकर्ताओं व पुलिस के बीच जमकर धक्कामुक्की हुई | शर्मा ने कहा चंडीगढ़ नगर निगम ने बिना कोई वोटिंग राइट दिए फर्जी स्ट्रीट
वेंडर कमेटी बना दिया | जोकि फर्जी है | चंडीगढ़ नगर निगम रोज नए-नए कानून बना रही है | जिससे ना तो स्ट्रीट वेंडर खुश हैं रेडी - पटरी वाले खुश हैं ना ही
व्यापारी खुश हैं | नगर निगम लोगों को राहत देने
की बजाय लड़ाने का काम कर रही है उससे के कारण जनता में बहुत आक्रोश है
"सुप्रीम कोर्ट " का अपमान जो नगर निगम कर रहा है इस दौरान सभी
लोगों ने नगर निगम के खिलाफ नारेबाजी की और कहां "नगर निगम का कोई सगा नहीं, जिसको नगर निगम ने ठगा नहीं" के नारे लगाए | नगर निगम चंडीगढ़ के रेडी पटरी, बड़े व्यापारी, छोटे व्यापारी हो उनको ठगने और गुमराह करने का
काम किया है । आप अविनाश सिंह शर्मा ने इल्जाम लगाया कि भाजपा के नेता भारी पुलिस
बल को भेजकर उन्हें डराना चाहते थे लोगों की आवाज को दबाना चाहते थे इस दौरान उनका
धरना शांतिपूर्वक था फिर भी राजनेताओं के इसारे पर वाटर कैनन, आंसू गैस की गाड़ियों भारी पुलिस बल को बुलाकर उनकी आवाज को दबाने का
प्रयास किया | हमारी आवाज़ दबने वाली नहीं है
आखिरकार अविनाश सिंह शर्मा
और उनके प्रतिनिधिमंडल ने 6 लोगों ने मिलकर गवर्नर वीपी सिंह बदनोर के डिप्टी
सेक्रेटरी श्री राकेश भंडारी को मांग
पत्र दिया और कहा अगर किसी के शोषण आत्मदाह या आत्म हत्या किया तो उसकी जिम्मेवारी
प्रसासक की होगी | राकेश भंडारी ने आश्वासन
दिलवाया l चंडीगढ़ नगर निगम के ऊपर लगाम
लगाई जाएगी और राकेश भंडारी विश्वास दिलाया कि इस पर कार्रवाई की जाएगी |