Sunday 30 December 2018

NT24 News: जरूरतमंद बच्चों के लिए.,,,,,,,


जरूरतमंद बच्चों के लिए एक्सलरीया फाऊंडेशन ने मनाया बीकमिंग सैंटा का उत्सव
एन टी 24 न्यूज़
विनय कुमार
चंडीगढ़
बीकमिंग सैंटा का उत्सव वाई डब्लयू सी.ए. सेक्टर 11 में  आयोजन किया गया । इस उत्सव का आयोजन एक्सलरीया फाऊंडेशन की तरफ से जरूरतमंद बच्चों के लिए करवाया गया। इसमें 200 से ज्यादा जरूरतमंद बच्चों तथा विभिन्न संस्थाओं ने भाग लिया। इस आयोजन की शुरूआत एलसक्जीरा फाऊंडेशन के पदाधिकारियों के साथ श्री सुनील शर्मा जी  द्वारा किया गया। इस आयोजन के अंदर फाऊंडेशन की तरफ से बच्चों के लिए बहुत सारी प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इस अवसर पर फाउंडेशन चेयरमैन प्रोफेसर जसप्रीत ने बताया कि आज के प्रोग्राम में  निशुल्क चिकित्सा शिविर, पेटिंग प्रतियोगिता, खेल गतिविधयां, मजेदार खेल  आहार परामर्श तथा कैरियर परामर्श  इत्यादि गतीविधियां करवाई गई। बच्चों को उनके भविष्य में कैरियर व्यवस्थाओं संबंधी सलाह दी गई तथा उन्हें बहुत से व्यवसामों के प्रति जागृत किया गया। आयोजित की गई खेलों के प्रति प्रोत्साहित करने के लिए इनाम भी वितरित किए गए ताकि वह भविष्य में खेलों में बढ़-चढ़ कर भाग लें। अंत में सैंटा की तरफ से बच्चों को गिफ्ट भी दिए गए तथा फाऊंडेशन के पदाधिकारियों तथा सभी संस्थाओं को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर करतार आसरा ओल्ड ऐज होम सैक्टर 1 चंडीगढ़, स्वास एन.जी.ओ. सैक्टर 68 मोहाली, बाल सदन एसोसिएशन सैक्टर 12 पंचकूला, जूनियर इनसटिशन पंचकूला सैक्टर 21, ज्योति स्वरूप कन्या आसरा खरड़, गुर आसरा ट्रस्ट सैक्टर 79 मोहाली, डिस्कवर ऐवलिटी स्पैशल स्कूल सैक्टर 66 मोहाली के सदस्यों ने भी भाग लिया।


No comments: