Wednesday 19 December 2018

NT24 News : स्कूल, के मेन गेट पर जमा कीचड : कभी भी हो सकता है हादसा


 स्कूलके मेन गेट पर जमा कीचड : कभी भी हो सकता है हादसा

एरिया भाजपा पार्षद व अधिकारी बेखबर व लापरवाह : शशिशंकर तिवारी
एन टी 24 न्यूज़
विनय कुमार
चण्डीगढ़
स्थानीय कांग्रेस के महासचिव शशीशंकर तिवारीब्लॉक अध्यक्ष वार्ड नंबर 23 हरजिंदर सिंह बाबासंजय पांडेराजेंद्र कुमारविजय सिन्हामनोज गर्गगुरदीप सिंहइंदल यादवरोहित यादव,  सुरेंद्र सिंहअशोक कुमारसरोज बालाचांदनी बिष्टसोनिया दोगलवरिष्ठ कांग्रेस नेता ताराचंद चौधरीराकेश कुमार व पवन कुमार आदि ने आज गवर्नमेंट मॉडल हाई स्कूल मदरबारफेस-के बाहर कई दिन से कीचड़ ही कीचड़ एकत्र हो जाने के विरोध में स्कूली बच्चों को लेकर प्रदर्शन किया । तिवारी ने बताया कि स्कूल के ठीक सामने वाले सामने गेट वाली रोड काफी दिन से टूटी हुई है व् इस पर बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं । ऊपर से इनमें पानी भर जाने से ढेर सारा कीचड़-कचरा इकट्ठा हो गया है जिससे स्कूल आने-जाने वाले सैकड़ों बच्चों को रोजाना भारी दिक्कत हो रही है । वे आए दिन कीचड़ में गिर जाते हैं व चोटिल भी हो जातें हैं एवं ड्रेस भी खराब हो जाती है । इनके अलावा इस रोड से काफी संख्या में लोग भी दिनभर आते-आते हैं जिनमें बुजुर्गों व महिलाएं भी शामिल है । उनको भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है जबकि एरिया भाजपा पार्षद एवं नगर निगम के रोड विंग के अधिकारी कुंभकरण की नींद सो रहे हैं ऐसा लगता है वह किसी बड़े हादसे का इंतजार कर रहे हैं। उन्होंने मांग की कि सड़क की दशा को जल्द ठीक कराया जाए ताकि कोई अप्रिय घटना न हो ।



No comments: