चण्डीगढ़ प्रदेशाध्यक्ष व सांसद के नेतृत्व में गृहमंत्री
से मिले सैंकड़ों कर्मचारी
विनय कुमार
चण्डीगढ़
भारतीय जनता पार्टी चण्डीगढ़ के प्रदेशाध्यक्ष संजय टंडन की अध्यक्षता में साथ में चण्डीगढ़ की सांसद किरण खेर, संगठन महामंत्री दिनेश कुमार और यूटी गवर्मेंट इम्पालइज सी.एच.बी. हाउसिंग वेलफेयर सोसाइटी चण्डीगढ़ के 100 से भी अधिक सरकारी कर्मचारी भारत के गृहमंत्री राजनाथ सिंह से मिले और उनका धन्यवाद व्यक्त किया । केन्द्र सरकार ने यूटी कर्मचारियों के अवास की योजना पर मोहर लगाकर चण्डीगढ़ में उनके अपने मकान का सपना पूरा होने के लिए सार्थक कदम उठाया । उन्होंने गृहमंत्री राजनाथ सिंह से आग्रह किया कि इस योजना का शिलान्यास इसी माह में उनके कर कमलों द्वारा हो । आये हुए सभी यूटी कर्मचारियों को इस योजना के लिए गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने बधाई दी और साथ ही उनके दिल्ली स्थित उनके निवास पर मिलने के लिए आने पर धन्यवाद भी किया । इतना ही नहीं गृहमंत्री ने आये हुए सभी कर्मियों से ने केवल उनके हाथों से फूल लिये बल्कि उन सभी लोगों को अपने घर में चाय-नाश्ता भी करवाया । इसके उपरांत प्रदेशाध्यक्ष संजय टंडन के साथ यूटी कर्मचारियों के पाँच सदस्यों ने संसद भवन में वित्तमंत्री अरूण जेटली से भेंटवार्ता की और उनका भी धन्यवाद व्यक्त किया । इस भेंटवार्ता में चण्डीगढ़ की सांसद किरण खेर नहीं आ पाई क्योंकि संसद में उनका प्रश्न लगा हुआ था । इसके बाद सभी लोगों ने भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह और कानून एवं विधि मंत्री रवि शंकर प्रसाद और गृह राज्यमंत्री हंसराज अहीर से भी भेंट की और उनका भी विशेष आभार व्यक्त किया ।
No comments:
Post a Comment