मंडल नं.
9 के चुनाव प्रभारी ने आयोजित की बैठक
विनय कुमार
चंडीगढ़
आम लोकसभा चुनाव को
देखते हुए भारतीय जनता पार्टी, चण्डीगढ़ द्वारा सभी मंडलों में चुनाव प्रभारी लगाये
गये हैं । मंडल नं. 9 के चुनाव प्रभारी मीडिया विभाग के इचार्ज रविन्द्र पठानिया को
बनाया गया है । चुनाव प्रभारी बनने के उपरांत रविन्द्र पठानिया ने आज मंडल नं. 9 के
पदाधिकारियों की बैठक सैक्टर 41 में ली । इस बैठक में मंडल अध्यक्ष संजीव ग्रोवर, जिला
उपाध्यक्ष कुलमीत सोढी, मंडल महासचिव आजाद कुमार पंकज व सोमनाथ, बूथ अध्यक्ष जगदेव
सिंह, रवि रावत, इन्द्रजीत सिंह, गुरचरण सिंह व मनोज ग्रोवर और अन्य कार्यकर्ता उपस्थित
थे । बैठक में उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए रविन्द्र पठानिया ने चुनावी
दृष्टि से महत्वपूर्ण पहलुओं पर सभी के साथ विचार विमर्श किया और दिशा निर्देश प्रदान
किये। उन्होंने कहा कि पार्टी द्वारा चलाये जा रहे अभियान मेरा परिवार भाजपा परिवार,
पन्ना प्रमुख, लोगों के साथ सम्पर्क, समर्थन के संकल्प आदि अभियानों को र्तीव गति से
दिशा प्रदान की जायेगी, ताकि अधिक से अधिक लोगों के साथ सम्पर्क साधा जाये और पार्टी
की विचारधारा के साथ लोगों को जोड़ा जाये । उन्होंने कहा कि मंडल के सभी कार्यकर्ता
घर-घर जाकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा चलाये गये विकास के कार्यों और चण्डीगढ़
में करवाये गये विकास के कार्यों को जनता के बीच पहुंचायेंगे। उन्होंने कहा कि मंडल
नं. 9 के अंतर्गत 16 बूथों का प्रावधान है इस बार भारतीय जनता पार्टी सभी बूथों पर
भारी मतों से अपने उम्मीदवार को विजय करवायेगी। उन्होंने मंडल अध्यक्ष संजीव ग्रोवर
और मंडल के पदाधिकारियों द्वारा किये गये पार्टी के प्रचार प्रसार के कार्यों को लेकर
भरपूर प्रशंसा की । इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष संजीव ग्रोवर ने कहा कि उनके सभीा मंडल
के कार्यकर्तायों मे काफी उत्साह है । पार्टी के मार्ग दर्शन और चुनाव प्रभारी के दिशा
निर्देशों के अनुरूप संगठन को और अधिक बढ़ाया जायेगा ।
No comments:
Post a Comment