पंजाबी फिल्मों के बेस्ट एक्टर गिप्पी और सरगुन ग्रेवाल मेहता लोगों का फिल्म ‘चंडीगढ़ अमृतसर चंडीगढ़’ में करेंगे मनोरंजन
एन टी24 न्यूज़चंडीगढ़
पंजाबी सिनेमा बहुत ही कम समय में बहुत तरक्की कर गया है और आज पंजाबी फिल्म जगत में कई बेहतरीन प्रतिभाएं मौजूद हैं। इस लिस्ट में सबसे नए नाम हैं गिप्पी ग्रेवाल और सरगुन मेहता। गिप्पी ग्रेवाल ने बतौर गायक शुरुआत की थी पर जल्द ही वो एक बेहतरीन अदाकार में तब्दील हो गए और आज पंजाबी फिल्मों के सुपरस्टार के तौर पर जाने जाते हैं। और सरगुन ने भी एक बहुमुखी प्रतिभा के तौर पर अपना नाम कमाया है, और पिछले पांच सालों में पांच बेस्ट एक्टर अवार्ड्स जीत चुकी हैं। हाल ही में एक अवार्ड समारोह के दौरान दोनों को ही बेस्ट एक्टर और एक्ट्रेस का कुछ समय के लिए एक साथ परफॉर्म भी किया। उनकी केमिस्ट्री की इस झलक से लोगों में उनको बड़े परदे पर देखने की उत्सुकता और उत्साह और भी बढ़ गया। खैर, उन्हें एक साथ रुपहले परदे पर देखने का यह इंतज़ार अब ज़्यादा लम्बा नहीं है क्यूंकि यह दोनों ही कलाकार जल्द ही आने वाली फिल्म चंडीगढ़ अमृतसर चंडीगढ़ में पहली बार एक साथ दिखाई देंगे।चंडीगढ़ अमृतसर चंडीगढ़ एक अनोखी प्रेम कहानी है जिसमें दोनों किरदार पंजाब की शान, अमृतसर शहर में एक दिन बिताते हैं। इन दोनों धमाकेदार अदाकारों के एक साथ आने पर, इस फिल्म का ख्वाबों का एक बेहतरीन सफर होना लाज़मी है।चंडीगढ़ अमृतसर चंडीगढ़ सुमित दत्त और लीयोस्ट्राइड एंटरटेनमेंट प्रोडक्शन द्वारा निर्मित है। इस फिल्म के निर्माता हैं करन आर गुलयानी और इसकी पटकथा और कहानी लिखी है नरेश कथूरिया ने। इस फिल्म का संगीत जतिंदर शाह ने दिया है।
No comments:
Post a Comment