सीटीयू यूनियन चुनाव में भरी मतदान : शेर व इंजन पार्टी आमने -सामने : चुनाव परिणाम कल
एन टी24 न्यूज़विनय कुमार
चण्डीगढ़
सीटीयू यूनियन के चुनाव के लिए आज प्रात: 5 बजे से इंडस्ट्रियल एरिया, फेज-1 स्थित डिपो नंबर एक की वर्कशॉप की कैंटीन में मतदान प्रारम्भ हो गया। लगभग 1800 मतदाताओं में से सांय 5.30 बजे तक 1612 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग कर लिया है। मतदान रात 8:30 बजे तक चलेगा। सी टी यू चुनावों में हर बार लगभग 90-95% मतदान होता है। चुनाव अधिकारी कृष्ण लाल मालिक व सीनियर असिस्टेंट हरनेक सिंह ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि सीटीयू वर्कर्स यूनियन इंजन चुनाव चिन्ह पर चुनाव लड़ रही है व उसकी ओर से प्रधान पद के लिए सतिंदर सिंह, उपप्रधान पद के लिए जोगिन्दर सिंह, महासचिव पद के लिए बलजीत सिंह व खजांची पद के लिए ओम प्रकाश चुनाव मैदान में है जबकि चण्डीगढ़ गवर्नमेंट ट्रांसपोर्ट वर्कर्स यूनियन, जिसको शेर चुनाव चिन्ह दिया गया है, की ओर से उक्त चारों पदों हेतु क्रमश: हरजिंदर सिंह, संजय कुमार, सोहन सिंह व हरदीप सिंह चुनाव लड़ रहें हैं। मतगणना 27 मार्च को प्रात: दस बजे शुरू होगी व दोपहर 12 बजे तक परिणाम घोषित कर दिया जायेगा। यहां ये उल्लेखनीय है कि शेर पार्टी पिछले दो बार से लगातार जीत हासिल कर रही है व इंजन पार्टी इस बार उसे कड़ी टक्कर से रही है।
No comments:
Post a Comment