Monday 29 April 2019

NT24 News : 31 वां वार्षिक दीक्षांत समारोह संपन्न

देव समाज कॉलेज फॉर वीमेन का 31 वां वार्षिक दीक्षांत समारोह संपन्न
एन टी 24 न्यूज़
विनय कुमार
चंडीगढ़
देव समाज कॉलेज फॉर वीमेन, सेक्टर-45 बी का 31 वां वार्षिक दीक्षांत समारोह आयोजित किया गया। राजीव गांधी नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ लॉ, पटियाला के वाइस चांसलर प्रो. परमजीत एस जसवाल कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थे, जबकि देव समाज के सचिव श्रीमन निर्मल सिंह जी ढिल्लों और देव समाज कॉलेज ऑफ एजूकेशन की प्रिंसीपल डॉ. एग्निस ढिल्लों गेस्ट ऑफ ऑनर थीं ।  कॉलेज की प्रिंसीपल, डॉ. जसपाल कौर द्वारा दीक्षांत समारोह शुरू करन की घोषणा की गयी। इस मौके पर बाकायदा एक अकादमिक जुलूस निकाला गया, जिसके बाद मुख्य अतिथि तथा अतिथियों का सत्कार किया गया और कॉलेज प्रार्थना 'भला चाहना मानुष मात्र का '  प्रस्तुत की गयी। । एमकॉम, एमए (अर्थशास्त्र), पीजीडीसीए, बीकॉम, बीसीए, बीबीए, बीएससी और बीए के 300 छात्रों को डिग्रियां प्रदान की गयीं । कुल 204 छात्रों को शिक्षा में उत्कृष्टता के लिए गोल्डन सर्टिफिकेट ऑफ मेरिट तथा सर्टिफिकेट ऑफ मेरिट से सम्मानित किया गया । प्रो. परमजीत एस जसवाल ने आज के समाज में शिक्षा के महत्व पर जोर दिया और युवा कन्याओं को शिक्षित करने तथा उनके समुचित विकास के लिए उन्हें तैयार करने की आवश्यकता पर प्रकाश डाला। श्रीमन निर्मल सिंह जी ढिल्लोंं ने महिला शिक्षा के प्रति देव समाज की प्रतिबद्धता को दोहराया और युवा स्नातकों को बधाई दी। उन्होंने छात्राओं के उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं भी दीं । उन्होंने छात्राओं को आशीर्वाद दिया कि वे 'वैज्ञानिक सोच के साथ जीएं ' । वार्षिक दीक्षांत समारोह की संयोजिका श्रीमती रेणु कालरा ने इस अवसर पर उपस्थित सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया ।

No comments: