सीआईआई कूलेक्स ने करवाया अगली
पीढ़ी के रेफ्रिजरेशन उत्पादों का अनुभव
एन टी 24 न्यूज़
विनय कुमार
चंडीगढ़
हिमाचल भवन में आयोजित सीआईआई कूलेक्स 2019 में दूसरे दिन आने प्रदर्शनी में आगंतुकों की भारी भीड़ दिखाई दी। 16
ब्रांड द्वारा लगाए गए स्टॉलों पर कूलिंग, रेफ्रिजरेशन
व अन्य उत्पादों की बड़ी रेंज के बीच लोगों ने अपने लिए अपनी जरूरत के अनुरूप
उत्पादों की जानकारी ली। कूलेक्स में रेफ्रिजरेशन से जुड़ी नवीनतम तकनीकों वाले
उत्पाद पेश किए गए जिनमें से अपनी आवश्यकता के अनुरूप उत्पादों का चयन किया जा
सकता है । हिताची ऐसे रेफ्रिजरेटर लेकर आया है जिन्हें इस प्रकार डिजाईन व
मैनुफैक्चर किया जाता है जिससे खाद्य उत्पादों में एमिनो एसिड का लॉस व डैमेज व
विटमिन कम होने से रोका जा सकता है। ऐसा इसलिए क्योंकि रेफ्रिजरेटर में रखने के
बावजूद भी खाने की सेहत व स्वाद खराब न हो और वह अपनी प्रकृतिक स्थिति में ही
निकालने पर मिले। हिताची के रेफ्रिजरेटर में हाइली
एफिशियंट इंसुलेशन सिस्टम व कंप्रेसर है जिससे उर्जा की खपत कम होती है और
कार्यक्षमता भी प्रभावित नहीं होती है। यह टेक्रोलॉजिकल एडवांटेज पर्यावरण सततता व
लागत में कमी लाने का काम करती है। इस प्रकार के इंटेलिजेंट फीचर वाले उत्पादों के
कारण ही हिताची रेफ्रिजरेशन उत्पादों की प्रतियोगिता में हमेशा आगे रहता है। जब बात फ्रिज और फ्रीजर की होती है तो हम में से हर किसी की अलग जरूरत
होती है, किसी को ज्यादा स्थान चाहिए होता है तो किसी को
खाने को लंबे समय तक फ्रैश रखने की जरूरत होती है। इनोवेटिव और टाईमलेस डिजाईन और
उत्पाद की लंबी आयु हो इसके लिए हाई क्वालिटी मैटिरियल का इस्तेमाल जरूरी होता है। आपकी जो भी जरूरत हों लाईभर ब्रांड के पास आपकी हर जरूरत के लिए उपयुक्त
उत्पाद मौजूद है। कंपनी के पास बेवरेज इंडस्ट्री के लिए कॉमर्शियल उत्पादों की
बड़ी रेंज मौजूद होने के साथ ही फूड इक्विपमेंट सर्विस की सुविधा भी मौजूद है।
कंपनी के फ्रीस्टेंडिंग फ्रिज्डफ्रीजर सबसे बढिय़ा उत्पाद हैं जिसमें कई बहुत
कारगर फीचर हैं जिनकी मदद से आप हेल्दी व मॉर्डन लाईफ स्टाईल जी सकते हैं। रेफ्रिजरेटर
कंपार्टमेंट में दूसरों से हटकर क्वालिटी फूड स्टोरेज की सुविधा है और यदि आपको
बहुत लंबे समय के लिए खाने को फ्रेश रखने वाला उत्पाद चाहिए तो इसके लिए बायोफ्रैश
सेफ सबसे अच्छा उत्पाद है। नो फ्रोस्ट तकनीक डीफ्रोजिंग को गैर जरूरी बना देती है। हायर ब्रांड अपने नए बॉटम माउंटेड रेफ्रिजरेटर्स के साथ प्रदर्शनी में आया
है जिनकी कैपेसिटी रेंज 256 से 276 लीटर
के बीच है। यह रेफ्रिजरेटर उपयोग के अनुसार ढाले जा सकते हैं जैसे फ्रिजर को फ्रिज
में बदला जा सकता है और इसे दोबारा फ्रिजर में भी और वह भी केवल 50 मिनट के भीतर। इन रेफ्रिजरेटर में कुछ अतिरिक्त विशेषताएं भी शामिल हैं
जिसे ट्विन इनवर्टर तकनीक कहते हैं जिसके माध्यम से कूलिंग को ऑटोमेटिक एडजस्ट
किया जा सकता है। इसके साथ ही टरबो आईसिंग फीचर इन रेफ्रिजरेटर की विशेषता है
जिसके माध्यम से केवल 49 मिनट में बर्फ जमाई जा सकती है। यह
रेफ्रिजरेटर विभिनन वेरियंट्स और रंगों में उपलब्ध हैं जिनके साथ कंप्रेसर व फैन
की 10 साल की वारंटी भी है। कूलेक्स में आने वाले आगंतुकों
को विभिन्न लीडिंग ब्रांड के उत्पादों पर विभिन्न ऑफर एक छत के नीचे मिल रहे हैं
और कूलेक्स रेफ्रिजरेशन, वैंटिलेशन व एयर कंडिशनिंग उत्पादों
का इनक्लूसिव हब बन गया है ।
No comments:
Post a Comment