Wednesday 24 April 2019

NT24 News : तिब्बती धर्मगुरु पेंचन लामा के जन्मदिन.............

तिब्बती धर्मगुरु पेंचन लामा के जन्मदिन अवसर पर तिब्बती समुदाय ने निकाली बाईकर्स रैली
एंटी 24 न्यूज़ 
विनय कुमार
चंडीगढ़
तिब्बती समुदाय के धर्मगुरु पेंचन लामा के तीसवें जन्मदिन अवसर पर धर्मशाला से रवाना हुये चालीस बाईकर्स का दल आज दिल्ली की ओर जाते हुये चंडीगढ़ पहुंचा । तिब्बतन यूथ कांग्रेस (टीवाईसी) और स्टूडेंट्स फॉर ए फ्री तिब्बत (एसएफटी) के द्वारा आयोजित इस बाईकर्स रैली में स्टुडेंट्स, प्रोफेशनल्स, ऐक्टिविस्ट, वालिंटियर्स आदि शामिल हैं जो अपने धर्म गुरु पेंचन लामा और चीन के द्वारा तिब्बत पर किये जबरन कब्जे के प्रति लोगो को जागरुक कर रहे हैं। उनके अनुसार तिब्बत जोकि कभी एक स्वतंत्र देश था चीन के द्वारा कब्जे किये जाने के बाद स्थानीय तिब्बतियों पर आत्यचार कर उनकी आजादी को दबा रहा है। यह बाईकर्स अपने रास्ते में विभिन्न कार्यक्रमों की कड़ी में विश्व के सबसे छोटे राजनैतिक कैदी पंचम लामा जो कि मात्र छह वर्ष की उम्र में अपने परिवारजनों के साथ वर्ष 1995 में कैदी बना लिया गया था, के विषय में अवगत करवा रहे हैं।  तब समूचे विश्व के साथ साथ संयुक्त राष्ट्र संघ ने इस घटनाक्रम की घोर निंदा की थी जिसे चीन ने अनसुना कर दिया था। टीवाईसी के अध्यक्ष तेनजिन जिग्में ने बताया कि 24 वर्ष बीत जाने के महामहिम ग्यारवें पेंचन लामा के विषय में किसी को पता नहीं हैं । तमाम तिब्बती समुदाय सहित संयुक्त राष्ट्र और तमाम देशों द्वारा दवाब बनाने के बावजूद भी चीन का यह रवैया निराशाजनक है और तिब्बती के मानवाधिकारी हनन का सूचक है। लोगों भी इस बात को समझ लें की चीन विश्व के लिये आने वाले समय में गहन संकट पैदा कर सकता है। एसएफटी के नैश्नल डायरेक्टर रिनजिन च्योडन के अनुसार महामहिम दलाई लामा द्वारा 11वें पंचम लामा को स्वीकृति देने के बाद चीन द्वारा मात्र छह वर्ष के पेंचन लामा को बंदी बनाना एक निंदनीय बात है । यह समूचा घटनाक्रम चीनी काम्युनिस्ट का बर्बरता को दर्शाता है जिसके खिलाफ पूरे विश्व को आवाजा उठानी चाहिये ।

No comments: