Friday 26 April 2019

NT24 News : साक के हीरो जोबनप्रीत सिंह का परिचय मैंडी तखर के स्टाइल में..................

हाए हेंडसम! साक के हीरो जोबनप्रीत सिंह का परिचय मैंडी तखर के स्टाइल में
एन टी 24 न्यूज़
विनय कुमार
चंडीगढ़
मेहनत कभी व्यर्थ नहीं जाती, अगर आप स्थिर और केंद्रित हैं तो आप अवश्य अपने लक्ष्य तक पहुंच सकते हो | इसकी जीती जागती उदाहरण है विलक्षण और मल्टी टैलेंटेड अदाकार जोबनप्रीत सिंह, जिन्होंने अपनी किस्मत अपनी मेहनत से बदली |अभिनय में आने से पहले यह पंजाब पुलिस में काम करते थे | इसके बाद इन्होंने काफी बॉलीवुड ( दंगल जिसमें आमिर खान थे ) और पॉलीवुड फिल्में ( रुपिंदर गाँधी 2 और कंडे ) जैसी फिल्मों में सहायक रोल किए | आखिकार इनकी कड़ी मेहनत और संघर्ष रंग लाई और यह पूरी तरह से तैयार हैं अपनी आने वाली पंजाबी फिल्म “साक” में मेल लीड के रूप में, जिसमें इनके साथ नज़र आएंगी बहुत ही गुणवान अदाकार मैंडी तखर l  “साक” एक फ़ौजी की प्रेमकहानी है जिसने अपनी मंगेतर को नहीं देखा था | यह फिल्म वर्ष 1980 के समय पर आधारित है | इस फिल्म में, जोबनप्रीत सिंह ने फ़ौजी करम सिंह का किरदार निभाया है और मैंडी तखर ने चन्न कौर का किरदार निभाया है| इनकी केमिस्ट्री को हम सीन के पीछे की तस्वीरों में साफ देख सकते हैं| इस फिल्म में मुख्य किरदारों के इलावा, मुकुल देव, महाबीर भुलर, दिलावर सिद्धू, सोनप्रीत जवंधा, गुरदीप बराड़ महत्वपूर्ण किरदार निभाएंगे। इस फिल्म की कहानी कमलजीत सिंह ने लिखी है और जिन्होनें इस फिल्म को डायरेक्ट भी किया है | जतिंदर जय मिन्हास और रुपिंदर मिन्हास ने मिन्हास फिल्मस एंड प्रोडक्शन से यह पूरा प्रोजेक्ट प्रोडूस किया है | “साक” के इलावा इनके आने वाले प्रोजेक्ट्स जिसमें एक हॉलीवुड फिल्म बयरफुट वारियर्स और पालीवुड फिल्म “सराभा-कराई फॉर फ्रीडम” है | इनके पहले काम को देखते हुए यह तो निश्चय है कि यह फिल्म एक सुपर हिट फिल्म होगी और यह जरूर दर्शकों को अपने टेलेंट से प्रभावित करेंगे| “साक” फिल्म बड़े पर्दे पर जून 7 को दिखेगी |

No comments: