सरगुन मेहता ने “ चंडीगढ़ अमृतसर
चंडीगढ़ ” के सब कलाकारों और पूरे क्रू को किया हैरान
एन टी 24 न्यूज़
विनय कुमार
चंडीगढ़
जैसे सब जानते हैं कि अदाकारों को अपनी
फिल्मों में अपने रोल के लिए कितनी मेहनत करनी पढ़ती है, और जब इनको अपने रोल के लिए सराहना मिलती है, यही
उनका असली इनाम होता है| जब भी दर्शकों को ऐसा शानदार और जबरदस्त अभिनय देखने को मिलता है वह कभी नहीं झिझकते|
और ऐसा कितनी बार हुआ है कि अदाकारें ने अपने रोल से यां किसी एक
क्षण से दर्शकों को हैरान किया है | उदहारण के तौर पे,
अनुष्का शर्मा ने अपनी पहली फिल्म “रब ने बना दी जोड़ी” में बुलेट
बाइक चलाई थी उसके बाद “जब तक है जान” और उसके बाद “सुल्तान” में, कैटरीना कैफ ने भी बुलेट बाइक फिल्म “ज़िन्दगी ना मिलेगी दोबारा” में और
श्रदा कपूर ने फिल्म “एक विलन” में चलाई थी | इन सब क्षणों
के बदौलत ही अदाकारों को बाद में बहुत सराहना मिली | और अब
यह ट्रेंड पंजाबी एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में भी आ रहा है, और
जिसको यह सब करने का मौका मिल रहा है वह कोई और नहीं बल्कि इंडस्ट्री में
सरगुन मेहता है | यह अदाकार बहुत मेहनत करती है और इसमें कोई
शक नहीं है कि उनका आश्चर्यजनक अभिनय पंजाबी फिल्मों में देखने को मिलता है | अब, सरगुन मेहता अपने आने वाली पंजाबी फिल्म,
“चंडीगढ़ अमृतसर चंडीगढ़” को रिलीज़ करने के लिए तैयार है | इसमें एक सीन में सरगुन मेहता की जरूरत थी जहां उन्हें बाइक चलानी थी |
और जो बाइक उन्हें चलानी थी वो कोई साधारण बाइक नहीं थी पर एक इंडियन स्काउट बाइक थी जिसका वजन 294 किलोग्राम
था | फिल्म का पूरा क्रू चिंतित था यह सोचने में कि यह शॉट
कैसे निभाया जाएगा| पर शूट वाले दिन सब हैरान रहे गए शॉट में
सरगुन का आत्मविश्वास देख कर | सबको तब पता चला कि कैसे वह
रोज़ छुपकर शूट ख़तम होने के बाद बाइक चलाना सीखती थीं| उन्होंने
एक दम सही शॉट देते हुए सबको हैरान कर दिया | “चंडीगढ़ अमृतसर
चंडीगढ़” एक दिलचस्प विषय है जिसमें करण आर गुलयानी ने जान डाल दी, जो इस फिल्म के डाएरैक्टर हैं | सरगुन मेहता ने पहली
बार गिप्पी गरेवाल के साथ बढ़े पर्दे पर काम किया है, और
दोनों फिल्म के रिलीज़ को लेकर उत्तेजित हैं| इस फिल्म को
सुमित दत्त, अनुपमा कटकर और ऐरा दत्त ने प्रोड्यूस किया है | मुनीश साहनी के ओमजी ग्रुप ने इस फिल्म का विश्व वितरण किया है | चंडीगढ़ अमृतसर चंडीगढ़ संसारभर में 24 मई 2019 को रिलीज़ होगी |
No comments:
Post a Comment