देशों की सीमाओं और धर्मों से ऊपर की दोस्तियों को समर्पित है फिल्म “ यारा वे ”
गगन कोकरी और मोनिका गिल की इस फिल्म को दर्शकों से मिल रहा प्रेम
एन टी 24 न्यूज़
विनय कुमार
चंडीगढ़
आजकल पंजाबी मनोरंजन जगत सफलता के
सुनहरे समय में चल रहा है। दर्शकों के दिलो-दिमाग पर तुरंत प्रभाव करती हैं। ऐसी
ही एक फिल्म है "यारा वे" जो 5 अप्रैल को रिलीज़ हुई। फिल्म के मुख्य
किरदार गगन कोकरी, मोनिका गिल, युवराज हंस, और रघवीर बोली
के साथ साथ फिल्म में कई प्रसिद्ध कलाकार हैं जैसे कि पंजाबी सिनेमा के अनुभवी
अभिनेता सरदार सोही, योगराज सिंह, बीएन शर्मा, निर्मल ऋषि, राणा जंग बहादुर, मलकीत रॉनी और गुरप्रीत भंगू। ‘यारा वे’तीन दोस्तों की भारत पाक भिवाजन से पहले की एक कहानी है और
कैसे भारत पाक भिवाजन इन रिश्तों और ज़िंदगिओं को प्रभावित करती है। फिल्म का
निर्देशन किया है राकेश मेहता ने। इसकी शूटिंग पंजाब में एक ख़ास सेट लगाकर की गयी
है।इस प्रोजेक्ट के निर्माता हैं गोल्डन ब्रिज एंटरटेनमेंट के बल्ली सिंह ककार ने।
दविंदर सिंह,
एक उत्साहित दर्शक ने कहा, "मैंने इस फिल्म का बहुत आनंद लिया। इस में सब कुछ है कहानी, कॉमेडी और इमोशन। यहाँ तक कि फिल्म जो सन्देश देना चाहती थी
वो भी बहुत खूबसूरती से दिखाया गया है। मैं तो सभी से यही कहूंगा कि अपने पूरे
परिवार के साथ फिल्म देखने जाएं और इसके मज़े लें। " शविंदर कौर, एक और दर्शक ने बताया,"हमने भले वो समय न देखे हो जो फिल्म में दिखाए गए हो पर जिस
तरह इनको फिल्म में दर्शाया गया है वो इस तरह लगता है जैसे हम खुद वो पल जी रहे
हों। हर कलाकार की अदाकारी बहुत ही जबरदस्त है। मेरा मानना है कि यह फिल्म हर एक
इंसान को देखनी चाहिए जिनके परिवारों ने इस भिवाजन के दर्द को महसूस किया
है।"इस मौके पर फिल्म की मुख्य अदाकारा मोनिका गिल ने कहा,"हम दर्शकों की प्रतिक्रिया देख कर बहुत खुश और अभिभूत
हैं। आज ऐसा लग रहा है मानो हमारी मेहनत
रंग ला गयी हो। "यारा वे" और नसीबो मेरे दिल के हमेशा बहुत करीब
है। तो यह देख कर बहुत ख़ुशी मिल रही है की
हमारी फिल्म लोगों का मनोरंजन करने में सफल हो पायी है। लोगों की प्रतिक्रियाएं
बहुत प्रेरणादायक हैं। मैं सभी की बहुत शुक्रगुज़ार हूँ।" इस फिल्म से मुख्य
अभिनेता गगन कोकरी बहुत उत्साहित दिखे। उन्होंने कहा,"अपने आप को बड़े परदे पर अपने परिवार के साथ देखना बहुत
अच्छा अनुभव रहा। मैं भगवान का बहुत शुक्रगुज़ार हूँ कि मुझे इस तरह का मौका नसीब
हुआ। मुझे दर्शकों के लगातार प्यार भरे
संदेश मिल रहे हैं। "यारा वे" हमने
सच्चे दिल से और मेहनत से बनाई है और अब लग रहा है की हमारी कोशिश सफल हो
गयी है। मैं बस लोगों से एक विनती करूंगा
की जिसने भी यह फिल्म अभी नहीं देखी है, अपने नज़दीकी सिनेमा घर में जाइये और इसे ज़रूर देखिये।""हमारे लिए यह
प्रोजेक्ट गणित और हिसाब किताब नहीं है। हमारे लिए ज़्यादा ज़रूरी यह था कि हम अपने
दर्शकों से,
उनके दिल से भी जुड़ सकें। हमने इस फिल्म में अपनी पूरी जान
लगाई है और जिस प्रकार की प्रतिक्रियाएँ हमें मिल रही हैं वो हमारी उम्मीद के परे
हैं। हम
भगवान् का और उन सभी लोगों का धन्यवाद करते हैं जिन्होंने हमें इस सफर में मदद की है, हौसला दिया है और साथ खड़े रहे हैं। बस ऐसे ही हमें और यारा वे को प्यार देते रहिये
ताकि हम ऐसी ही फिल्में बनाकर आप सबका मनोरंजन कर सकें", राकेश मेहता, फिल्म के
डायरेक्टर ने कहा।
No comments:
Post a Comment