Friday, 5 April 2019

NT24 News : बास्केटबॉल के केजरस कप के फ़ाईनल हुए मुकाबले............


चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी घड़ूंआं में बास्केटबॉल के केजरस कप के फ़ाईनल हुए मुकाबले
खालसा कालेज चंडीगढ़ की टीम बनी विजेता, चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी उप विजेता बनने में कामयाब

एन टी 24  न्यूज़

विनय कुमार

मोहाली
बास्केटबॉल फेडरेशन आफ इंडिया के सहयोग के साथ चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी घड़ूंआं में हुए बास्केटबॉल के केजरस कप टूर्नामैंट के फ़ाईनल मुकाबलों के दौरान कड़े मुकाबले देखने को मिले जिस में खालसा कालेज चंडीगढ़ की टीम बाज़ी मारने में कामयाब रही। जबकि चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी घड़ूंआं के खिलाडिय़ों को उप विजेता के स्थान के साथ ही संतोष करना पड़ा। जबकि तीसरे स्थान के लिए हुए मुकाबले में पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ़ की टीम विजयी रही। आखिरी मुकाबले में खालसा कालेज की टीम ने 3-1 की लीड के साथ ट्राफी जीती जिस में उन की तरफ से 67 पुआइंट हासिल किये गए जबकि चंडीगढ़ वर्सिटी की टीम 37 स्कोर बना सकी। पहले तीन कवाटरों में खालसा कालेज की टीम का सिक्का जमा तथा उनहोने 23 -11, 22-5 13 - 8 के स्कोर के साथ जीत दर्ज की, चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी के खिलाडिय़ों ने चौथे कवार्टर मे 11-9 के साथ वापसी की परन्तु मैच खालसा कालेज के हिस्से जा चूका था। खालसा कालेज से खिलाड़ी जतिन ने 26 पुआइंट तथा चंडीगढ़ वर्सिटी से खिलाड़ी अभिषेक ने 14 स्कोर बनाऐ। पिछले मैचों में भी शानदार प्रदर्शन की वजह से बनाऐ 88 अंक के साथ खिलाड़ी जतिन को केजरस कप का सर्वोत्तम सकोरर होने का मान हासिल हुआ। तीसरे स्थान के लिए हुए मुकाबले में पंजाब यूनिवर्सिटी की तरफ से चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी की टीम बी को चारों खाने चित करते चारों कवाटरों में जीत दर्ज की गई । पंजाब यूनिवर्सिटी के खिलाड़ी दिलदार ने 17  एवं चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी की टीम बी के खिलाड़ी गौरव ने 21 पुआइंटो के साथ मैच में सर्वोत्तम प्रदर्शन किया। सेमीफाइनल मुकाबलो में चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी घड़ूंआं की टीम ए तथा टीम बी के मुकाबले में टीम ए ने 61 - 54 के अंत्र तथा 3-1 की लीड के साथ फ़ाईनल में प्रवेश किया। टूर्नामैंट में इससे पहले हुए अलग अलग मुकाबलों के दौरान पंजाब यूनिवर्सिटी की टीम ने रयात एवं बाहरा यूनिवर्सिटी को 78-5० के पुआइंट अंत्र तथा 3-1 की लीड के साथ मात दी। पंजाब यूनिवर्सिटी की टीम से जैपाल ने 3० पुआइंट तथा रयात यूनिवर्सिटी से जौहन ने 38 अंकों के साथ सर्वोत्तम स्कोर किया। एक अन्य मैच के दौरान खालसा कालेज चंडीगढ़ की टीम ने एसडी कालेज चंडीगढ़ की टीम को कड़े मुकाबले में अधिक अंक हासिल करके हराया, जबकि लीड 2-2 की बराबर रही। पहले दो कवाटर में खालसा कालेज ने 2०-14 तथा 2०-9 स्कोर जबकि तीसरे एवं चौथे कवाटर में एसडी कालेज ने 9-8 तथा 6-4 के साथ जीते। खालसा कालेज 52-32 के अंत्र के साथ विजेता रहा, टीम के खिलाड़ी अमित ने 27 अंक जबकि एसडी कालेज से जसकरन ने 12 अंक बना सर्वोत्तम प्रदर्शन किया ।

No comments: