नशो के खिलाफ जिला पुलिस, एस.टी.एफ. और एन.सी.बी. तालमेल के साथ काम करे : साक्षी साहनी
बैठक कर अधिकरियों को बताया चुनाव आचार
सहिता के नियमो ́का सही से
पालन करने के बारे मे
एन टी24
न्यूज़
विनय
कुमार
मोहाली
आगामी
लोक सभा मतदान के मद्देनज़ार नशे को नियंत्रण करने के लिए जिला प्रशासन पूरी तरह
गंभीर है और नशो ́के तसकरो
के खिलाफ कानून अनुसार कार्यवाही की जा रही है। यह विचार एडिशनल डिप्टी कमिशनर कम एडिशनल
जिला चुनाव अफ़सर साक्षी साहनी ने जिला प्रशास्निक कॉम्पलैक्स मे स्पैशल टास्क
फोर्स (एस.टी.एफ.),जिला
पुलिस और नार कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एन.सी.बी.) के अधिकरियों के साथ बैठक के
दौरान व्यक्त किये। उनके साथ एस.पी. गुरसेवक बराड ̧ भी
मौजूद थे । ऐ डी सी साहनी ने कहा कि भारत चुनाव कमीशन की तरफ से देश मे ́ लोक
सभा मतदान की तारीख ऐलान के साथ आदर्श चुनाव संहिता लागू हो गया है। उन्हो ́ने कहा
की लोक सभा मतदान शांतिपूर्वक, पारदर्शी
और निष्पक्ष तरीके के साथ करवाने के लिए जिला पुलिस, एस.टी.एफ, नारकोटिक्स कट्रोल
ब्यूरो और ड्रग इसस्पेक्टर और गंभीरता के साथ चेकिंग करें, जिससे
मतदान के दौरान नशो ́ की
स्पलाई को सख्ती के साथ साथ रोका जा सके। उन्होने कहा की मतदान दौरान यह दोष लगते
है ́ कि
वोटरो ́ को
लुभाने के लिए चुनाव लड ̧ रहे
उमीदवार कई बार नशो और पैसो ́ का
प्रयोग करते है, जो
आदर्श चुनाव आचार संहिता की सीधी
उल्लघना है। उन्हो ́ने कहा
कि चुनाव कमीशन की तरफ से सी -विज़ाल एप भी शुरू की गई है और अगर इस एप पर नशो ́ सबन्धित
कोई शिकायत आती है तो उस पर तुरंत कार्यवाही की जाये। उन्होने जिला पुलिस, एस.टी.एफ.
और एन.सी.बी. के अधिकारियो ́ को
नशो ́ के
खिलाफ तालमेल के साथ काम करने के लिए कहा। इस के इलावा उन्हो ́ने
एस.टी.एफ. अधिकरियों को कहा कि वह हैडक्वाटर को भेजी रिपोर्ट जिला प्रशासन के साथ
भी सांझी करने और ड्रग इंस्पेक्टर के साथ तालमेल रखने की हिदायते ́ जारी
की l इस
मौके एडिशनल
जिला चुनाव अफ़सर ने जिले के समूह ए.आर.योज़ा -कम -एस.डी.एमज़ा को क्रिटीकल और
वलनरेबल बूथो ́की
री-मैपिंग करवाने
और ऐक्सपैनडीचर सेंसेटिव एरिया की पहचान करने के लिए कहा। उन्होने कहा कि
एस.डी.एमज़ा अपनी -अपनी, सब
डिवीजनो ́ मे ́ सवीप
गतिविधियो ́ को
और तेज करे । जिससे कोई भी योग्य वोटर वोट बनाने से खली न रहे। उन्हो ́ने कहा
कि स्ट्राग रूमो ́ की
रोज़ामर्रा की विजीट यकीनी बनाई जाये और वोटिग के बाद दिन मे ́ दो
बार स्ट्रांग रूमो ́ का
दौरा किया जाये । इसके इलावा उन्हो ́ने १र्चा
अबज़ारवरो ́के साथ
भी मीटिंग की और उनको भारत चुनाव कमीशन की हिदायतों से अवगत करवाया ।
No comments:
Post a Comment