Friday, 12 April 2019

NT24 News : दि वैडिंग वार्डरोब शुरू, लैक्मे फैशन वीक डिजाइनर ने पेश किये कलेक्शन

दि वैडिंग वार्डरोब शुरू, लैक्मे फैशन वीक डिजाइनर ने पेश किये कलेक्शन
दि वैडिंग वार्डरोब शुरू हुई, सेलिब्रिटी डिजाइनर ललित डालमिया के पहनावों का प्रदर्शन

एन टी 24 न्यूज़ 
विनय कुमार 
चंडीगढ़
दि वेडिंग वॉर्डरोब - ब्राइडल, प्रेट, इंडो वेस्टर्न वियर और लाइफस्टाइल प्रोडक्ट्स का एक अनोखा शो, आज यहां होटल जेडब्ल्यू मैरियट, सेक्टर 35 में शुरू हुआ। दो-दिवसीय विवाह और लाइफस्टायल की प्रदर्शनी 13 अप्रैल तक चलेगी। प्रदर्शनी का उद्घाटन लोकप्रिय फैशन व लाइफस्टाइल ब्लॉगर पूजा रैना ने किया । शोकेस को दि क्लासी ईवेंट्स एंड एग्जीबिशन द्वारा आयोजित किया गया है, जिसकी स्थापना रवि अधिकारी एवं पूनम सिंह ने की है । 'हम  डिजाइनर्स को लेकर आये हैं, जो चंडीगढ़ में पहली बार अपने डिजायन प्रदर्शित कर रहे हैं। इतना ही नहीं, हमारे पास लैक्मे फैशन वीक डिजाइनर मोहम्मद मजहर भी  हैं  , जो अपने संग्रह के साथ यहां मौजूद हैं। इतना ही नहीं, प्रसिद्ध सेलिब्रिटी डिजाइनर ललित डालमिया के वसंत-ग्रीष्म 2019 संग्रह को भी प्रदर्शित किया गया है, '  रवि अधकारी ने कहा । उल्लेखनीय है कि मोहम्मद मजहर ने हाल ही में लैक्मे फैशन वीक स्प्रिंग/ समर 2018 में जेन नेक्स्ट डिजाइनर्स के अंतर्गत अपने संग्रह का प्रदर्शन किया था। 'मुझे अपनी डिजाइनिंग इस तरह से करना पसंद है, जो भारतीय कारीगरों के काम को बढ़ावा देने और उन्हें बेहतर जीवन जीने में मदद करे, '  मजहर ने कहा। जहां तक ललित डालमिया का सवाल है, तो वे एक सेलिब्रिटी डिजाइनर हैं, जिन्होंने अक्षय कुमार, अदिति राव हैदरी, जैकलीन फर्नांडीज, ईशा गुप्ता, गौहर खान आदि के लिए परिधान डिजाइन किये हैं। प्रदर्शनी में 50 स्टॉल लगे हुए हैं । 'शादियों का सीजन आने वाला है, ऐसे में हमने इस प्रदर्शनी में भावी दुल्हनों के लिए एक स्वर्ग समान संसार रख है जो उनके परिजनों कोचुनिंदा कलेक्शन की खरीदारी को आसान बनायेगा। फैशन प्रेमी, जो अपने वॉर्डरोब को लेटेस्ट और इन-ट्रैंड डिजाइनर वियर के साथ अपडेट रखना चाहते हैं, उन्हें भी फैशन और लाइफस्टाइल की अपनी सभी जरूरतों के लिए यह प्रदर्शनी एक वन-स्टॉप-शॉप की भांति है,' पूनम सिंह ने कहा । प्रदर्शनी में ऐसे डिजाइनर भी मौजूद हैं, जो ट्राइसिटी में पहली बार अपने संग्रह लेकर आये हैं। इनमें से प्रमुख हैं- डिजाइनर शुभि अग्रवाल जिनका लेबल है - क्विन। यह एक समकालीन और पर्यावरण के अनुकूल संग्रह है, जो स्थिरता और फैशन पर केंद्रित है। दिल्ली से 'नव्या '   भी यहां आया है, जिसमें बड़ी सावधानी से तैयार उत्पाद प्रदर्शित किये गये हैं। मेघना ढल्ल दोषी एक अनूठे डिजाइनर संग्रह के साथ यहां मौजूद हैं। ला लेडीबग के संग्रह में पेस्टल ह्यूज प्रदर्शित  हैं।  बांधनी जयपुर के पास अद्भुत लखनवी चिकनकारी संग्रह है। रीना डिजाइन स्टूडियो भी अपने संग्रह प्रदर्शित कर रहा है। ब्लश पिंक मुंबई ने लुभावने पाकिस्तानी कलेक्शन प्रदर्शित किये हैं । डिजाइनर वियर के अलावा पसंद के हिसाब से ट्रेंडी फुटवियर का परफेक्ट कलेक्शन आपको स्टिलिस्टा जूतीज और गीतांजलिज डेल्ही पर मिलेगा। डिजाइन डेकोर, दिल्ली और कुछ अन्य स्टालों पर होम डेकोर विकल्प उपलब्ध हैं। गर्मी के लिए खास हैल्दी सौंदर्य प्रसाधन प्योर बाय प्रियंका पर उपलब्ध हैं । प्रदर्शनी में विभिन्न प्रकार की फैशन की चीजें और आभूषण मिल रहे हैं । क्लारा की हैंडीक्राफ्ट ज्वेलरी लोगों को पसंद आ रही है। 'रूबी क्रिएशन '  ने वैडिंग और फैशन के हिसाब से आभूषणों की एक विशेष रेंज पेश की है। उच्च श्रेणी की फैशन ज्वैलरी फेलरी के स्टाल पर उपलब्ध है । तो, शादी के इस एक्सक्लूसिव वेडिंग और लाइफस्टाइल शोकेस - दि वेडिंग वार्डरोब में जाने के लिए तैयार रहें, जो होटल जे डब्ल्यू मैरियट, सेक्टर 35, चंडीगढ़ में 12-13 अप्रैल, 2019 को सुबह 11 से रात 8 बजे तक जारी है ।


No comments: