चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी में
लड़कियों के बेसबाल टूर्नामैंट के हुए क्वार्टर फ़ाईनल मैच
पंजाबी यूनिवर्सिटी पटियाला, सहित कई यूनिवर्सिटी
पहुँची सेमीफाइनल में
एन टी 24न्यूज़
विनय कुमार
मोहाली
चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी घड़ूंआं के कैंपस में
ऐसोसिएशन आफ इंडियन यूनीरवसिटीस के सहयोग के साथ शुरू हुए बेसबाल के लड़कियों के
अंत्र यूनिवर्सिटी राष्ट्रीय टूर्नामैंट ने मंगलवार को अपने दूसरे दिन प्रवेश किया
तो पूरे देश से आईं अलग अलग यूनिवर्सिटियों की छात्रा खिलाडिय़ों की टीमों की तरफ
से एक दूसरे को बेहद्द सख़्त मुकाबला दिया, बाद दोपहर को टूर्नामैंट के
क्वार्टर फ़ाईनल मुकाबलों की शुरुआत हुई । टूर्नामैंट
में आज हुए मैचों के नतीजे तथा विवरण इस प्रकार है । पहले दौर के मुकाबलों में
सोलापुर यूनिवर्सिटी महाराष्ट्र की खिलाडऩो ने महाराजा गंगा सिंह यूनिवर्सिटी,
बीकानेर की टीम को 11-० के बड़े अंतर के साथ
टूर्नामैंट में से बाहर किया, जिस में संधना तथा ऐश्वर्या ने
दो दो स्कोर किये। टूर्नामैंट में अपने पुल के दूसरे मैच में गुरू नानक देव
यूनिवर्सिटी की टीम ने एनएमयू जलगांव की टीम को 1०-० के साथ
करारी मा8ा दी। जिस में खिलाडी आरती तथा रजनी ने दो दो स्कोर
किये। चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी की छात्रा खिलाड़ी नागपुर यूनिवर्सिटी की टीम को बेहद
सख़्त टक्कर दी, परंतु उसके बावजूद नागपुर यूनिवर्सिटी की
टीम 9-3 की लीड के साथ जीतने में कामयाब रही। तीसरे क्वार्टर
फ़ाईनल मुकाबले में ऐमडीयू रोहतक की टीम ने जीएनडीयू की टीम को 3-० के अंत्र के साथ हरा कर टूर्नामैंट में से बाहर किया। जबकि चौथे एवं
आखिरी क्वार्टरफाईनल मुकाबले में ऐचऐनबी गड़वाल यूनिवर्सिटी की टीम डीएवी इन्दौर
यूनिवर्सिटी की टीम को 11-4 के बड़े फर्क के साथ हरा कर
सेमीफाइनल में पहुँची। जिस दौरान दोनों पारियों में 3-2 तथा 8-2
का स्कोर रहा तथा ॠतिका, आशा एवं पूजा ने 2-2
स्कोर किये जबकि पुर्णिमा ने एक टुबेस् हासिल किया ।
No comments:
Post a Comment