Thursday, 11 April 2019

nt24 nEWS : शिक्षा बोर्ड की ओर से पाठ -पुस्तकों की विशेषतया समीक्षा के आदेश............

शिक्षा बोर्ड की ओर से पाठ -पुस्तकों की विशेषतया समीक्षा के आदेश
गुरू नानक देव जी की वाणी सम्बन्धित सप्लीमैंटरी पाठ छापने का फैसला

एन टी 24 न्यूज़
विनय कुमार
मोहाली
 पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन मनोहर कांत कलोहिया ने गुरूवार को किये गए एक हुक्म में अकादमिक शाखा के विषय माहिरों को पिछले तीन अकादमिक वर्षों की सभी पाठ -पुस्तकें की विशेषताओं की समीक्षा करने को कहा है । इस कार्य की हर रोज चेयरमैन की ओर से आप बैठक कर के रिपोर्ट तलब की जायेगी। श्री कलोहिया आज यहाँ दसवीं श्रेणी की पाठ -पुस्तक साहित्य माला -10 में छपी श्री गुरू नानक देव जी की वाणी, आशा की बार बीच वाले एक शब्द की तुकों में छपी गलती सम्बन्धित सभी ही चैप्टर का सही सप्लीमैंटरी चैप्टर छापे जाने का हुक्म देने बाद में अकादमिक शाखा की बैठक को संबोधन कर रहे थे।  पाठ -पुस्तकें की संपूर्ण समीक्षा चालू अकादमिक साल की पाठ -पुस्तकों से अरंभण की बात करते श्री कलोहिया ने कहा कि पुस्तकें बीच की खामियां के प्रति बहुत संवेदनशील और गंभीर बने रहना सब से पहला फर्ज है और इस कार्य में कोताही सामाजिक बदनामी होने के इलावा यह अकादमिक और सदाचारक जुर्म जैसी बात है । उन्होंने कहा कि पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड अब किसी समय पर भी टिक कर नहीं बैठेगा और अपनी, ही खामियां  आप ढूँढ कर दूर करेगा। श्री कलोहिया ने कहा कि बोर्ड अपनी, प्रकाशनों के इलावा सिफारिशों की पुस्तकें की भी गहरी समीक्षा पर जांच करेगा जिससे किसी और की गलती का क्षतिपूर्ति भी बोर्ड या विद्यार्थियों को न भुगतना पड़े। आशा की बार बीच वाले शब्द की तुकों सम्बन्धित सप्लीमैंटरी पाठ छाप कर जिस पर  पौने दो लाख पुस्तकें के साथ ही जोडऩे और बाँटने के इलावा उन्होंने हुक्म दिया कि दरुसत किया शब्द न सिर्फ बोर्ड की वेबसाइट पर बल्कि डी.ई.योज़ के पोरटलें पर भी डाला जाये, जिससे रह गई छपने गलती की संशोधन हर स्तर पर की जा सके । अकादमिक शाखा के साथ बैठक से पहले श्री कलोहिया ने पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड के 15 और 16 अप्रैल को करवाए जाने वाली पुन:परीक्षायों सम्बन्धित बोर्ड के अधिकारियों के साथ एक विशेष बैठक की, जिस में उन्हों ने परीक्षाओंं के लिए किये जाने वाल प्रबंधों का जायजा लिया। इसके अलावा मार्किंग सैंटरों के चल रहे काम -काज सम्बन्धित रिपोर्ट भी तलब की । बैठक में 15 और 16 अप्रैल को करवाई जाने वाली विशेष कर परीक्षायें जो कि उन विद्यार्थियों के लिए करवाई जा रही हैं जो एक से अधिक पेपर एक ही दिन होने के कारण अपना एक इम्तिहान नहीं के सके या जिन विद्यार्थियों की परीक्षा किसी दुर्घटना कारण खो गई, बोर्ड की ओर से जारी डेटशीट अनुसार पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड के मुख्य कार्यालय में ब्लाक -सी  में करवाई जा रही है, सम्बन्धित किये गए  प्रबंधों का जायजा लिया गया । के इस साथ-साथ उन्होंने खेल कोटो के विद्यार्थियों की परीक्षाओंं का भी  जायजा लिया।

 की ओर से पाठ -पुस्तकों की विशेषतया समीक्षा के आदेश

No comments: