प्री -प्राथमिक रिसोर्स पर्सन प्रशिक्षण का तीसरा
दौर समाप्त
सूबे भर से 175 अध्यापकों ने नयी तकनीकों बारे ली अहम जानकारी
एन टी 24 न्यूज़
विनय कुमार
मोहाली
शिक्षा विभाग के वक्तो ने जानकारी देते बताया कि शिक्षा विभाग के
गुणात्मिक शिक्षा के सुधार के लिए चल रहे पढ़ो पंजाब, पढ़ाओं पंजाब प्रोजैक्ट के
अंतर्गत प्री -प्राथमिक खेल महल के पहले और दूसरे साल की कक्षाओं के लिए तीन
दिवसीय प्रशिक्षण वर्कशाप का तीसरा दौर समाप्त हो गया है । 11 से 13 अप्रैल तक चले तीसरे दौर में सूबे भर से 175
प्राथमिक अध्यापकों ने भाग लिया। सचिव स्कूल शिक्षा कृष्ण कुमार ने
प्रशिक्षण वर्कशाप का जायजा लिया और अध्यापकों के साथ बातचीत करते हुए उन की
शिक्षा के सुधार और अध्यापकों के सहयोगी तौर पर होने वाली जिम्मेवारियों के प्रति
सचेत किया । इस संबंध में पीएसईबी बोर्ड प्रवक्ता ने
बताया कि शिक्षा विभाग की तरफ से प्री-प्राथमिक कक्षाओं की प्राईमरी स्कूलों में
लगाईं जा रही हैं और बच्चों का दाखिला भी किया जा रहा है । उन्होंने कहा पहले और
दूसरे साल के दाखिल बच्चों को खेल महल की क्रियायों करवाने के लिए और इस्तेमाल की
जाने वाली सीखने -सिखाने सामग्री की जानकारी देने के लिए पढ़ो पंजाब, पढ़ाओं पंजाब प्रोजैक्ट के अंतर्गत अध्यापक प्रशिक्षण वर्कशॉपों का आयोजन
भी किया जाता है । इस वर्कशाप में आओ दो बातें करें, गुड्डी
कोना, सृजनातमिक कोना आदि बारे विस्तार में रिसोर्स परसनों
ने अध्यापकों के साथ जानकारी सांझी की। सचिव स्कूल शिक्षा कृष्ण कुमार ने
अध्यापकों के साथ बातचीत करते कहा कि अध्यापक हमेशा चुस्त -फुरत रहना चाहिए। सेहत
की तंदरुस्ती का ध्यान रखना चाहिए । इसका विद्यार्थियों पर साकारात्मक प्रभाव
पड़ता है । उन्होंने कहा कि अध्यापकों के किसी किस्म के कार्यालय के साथ
ग्रीवीऐंसज पैंडिंग हैं तो उन को पहल के आधार पर हल करवाएं। इस से साथ विभाग को
खुशी होगी। शिक्षा के मानक की बात करने से पहले उन्होंने कहा कि अब स्कूलों में
दाखिलों का समय है और समूह अध्यापक अपने -अपने स्कूलों में दस प्रतिशत
दाखिले बढ़ाने के लिए काम करे। उन्होंने
प्री -प्राथमिक बच्चों को खेल -खेल में सिखाने के लिए भी सीखने -सिखाने सामग्री की
उचित प्रयोग करने के लिए कहा। इस मौके डा. इन्द्रजीत सिंह डायरैक्टर राज्य शिक्षा
खोज और प्रशिक्षण परिषद, डा. अनूप राजपूत एन.सी.ई.आर.टी. नयी
दिल्ली, डा. दविन्दर सिंह बोहा स्टेट को-आरडीनेटर पढ़ो पंजाब
पढ़ाओं पंजाब और अन्य स्टेट रिसोर्स पर्सनों ने भी
अपने विचार प्रशिक्षण वर्कशाप में सांझे किए ।
No comments:
Post a Comment