Saturday, 13 April 2019

NT24 News : चैतन्य गौड़ीय मठ में आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह....................


चैतन्य गौड़ीय मठ में आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह

एन टी 24 न्यूज़
विनय कुमार
चंडीगढ़
श्री चैतन्य गौड़ीय मठ सेक्टर 20 चंडीगढ़ में मटके 49 में धर्म सम्मेलन के उपलक्ष पर चौथे दिन भिन्न-भिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया l जिसमें प्रमुख रूप से सांस्कृतिक कार्यक्रम ड्राइंग कंपटीशन क्विज आदि के प्रतिभागी विजेता बच्चों को इनाम स्वरूप मैडल व प्रमाणपत्र वितरित किए गए l आज की रात्रि कालीन सभा में आज क्या मनुष्य पशुओं से श्रेष्ठ है इस विषय पर चर्चा की गई त्रिदंडी स्वामी पूज्य पाद बामन महाराज जी ने भक्तों को संबोधित करते हुए कहा, कि मुझसे हर प्रकार से पशुओं से श्रेष्ठ है उसे भगवान ने 84 लाख योनियों के बाद यह मनुष्य शरीर दिया है जिसमें हर तरह के विवेक है विचार करने की शक्ति है उचित निर्णय लेने की क्षमता भगवान की सेवा कर उसका नाम रूप का संकीर्तन कर उस की लीलाओं का वर्णन कर भगवान के परम धाम को प्राप्त कर सकता है l यह सुविधा पशुओं के लिए नहीं है इसलिए मनुष्य का जन्म पशुओं से अति श्रेष्ठ है l आज के कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्रीमान संजय टंडन अध्यक्ष चंडीगढ़ भाजपा थे एवं चंडीगढ़ के पूर्व महापौर श्री गुरप्रीत सिंह ढिल्लों पार्षद नगर निगम ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की संजय टंडन जी ने अपने संबोधन में कहा कि मानव जीवन अति दुर्लभ है लाखों योनियों भटकने के बाद यह शरीर प्राप्त होता है हमें इससे भागवत सेवा में जीव सेवा में लगाना चाहिए कथा प्रवचन के बाद सैकड़ों भक्तों ने हरि नाम संकीर्तन से वातावरण गुंजा दिया सभी भक्तों ने कार्यक्रम के पश्चात स्वादिष्ट प्रसाद ग्रहण कर आनंद प्राप्त किया l

No comments: