Saturday 13 April 2019

NT24 News : बंसल ने किरण खेर को बताया असफल सांसद................

बंसल ने किरण खेर को बताया असफल सांसद
कहा - की चंडीगढ़ की सरासर अनदेखी
एन टी 24 न्यूज़
विनय कुमार
चंडीगढ़
पूर्व केंद्रीय मंत्री और लोकसभा चुनावों में कांग्रेस के प्रत्याशी पवन कुमार बंसल ने मौजूदा भाजपा सांसद किरण खेर पर चंडीगढ़ की सरासर अनदेखी का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि खेर एक असफल सांसद साबित हुई हैं । शनिवार को सेक्टर-20 में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए बंसल खेर पर जम कर बरसे। उन्होंने कहा कि सांसद के रूप में उनके कार्यकाल के अंतिम वर्ष 2013-14 में चंडीगढ़ के लिए केंद्र ने वार्षिक योजना में भारी बढ़ोतरी करते हुए 839 करोड़ रुपये जारी किए। दूसरी ओर केंद्र में भाजपा सरकार बनते ही वर्ष 2014-15 में चंडीगढ़ के लिए योजना आवंटन घटा कर 623 करोड़ रुपये कर दिया गया। बंसल का कहना था कि स्थानीय भाजपा नेतृत्व व सांसद को चंडीगढ़ के लिए योजना आवंटन की राशि कम करने की जानकारी ही नहीं है । बंसल ने कहा कि कांग्रेस ने अपने कार्यकाल में शहर पर बढ़ते ट्रेफिक का दबाव कम करने के लिए मेट्रो ट्रेन शुरू करने की योजना तैयार की थी। मगर स्थानीय सांसद इसे अपने कार्यकाल में सिरे ही नहीं चढ़ा सकी । यही हालत मोनो रेल परियोजना की रही । आज शहर ट्रेफिक के बोझ तले दब चुका है । शहर में बाहर से हर रोज एक लाख वाहन आते हैं। ऐसे में ट्रैफिक समस्या का बढऩा तय है । उन्होंने कहा कि पिछले पांच बरसों में चंडीगढ़ दस साल पीछे रह गया है । मोदी सरकार पर बरसते हुए बंसल ने कहा कि भाजपा सरकार के कार्यकाल में बेरोजगारी 6.2 फीसदी प्रतिशत तक पहुंच गई है । कांग्रेस कार्यकाल में देश में दो फीसदी बेरोजगार थे। नोटबंदी और जीएसटी ने देश की कमर तोड़ दी है। बंसल ने पूर्व प्रधानमंत्री डाक्टर मनमोहन सिंह की भरपूर प्रशंसा की। उनके अनुसार अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने एक बार कहा था कि अगर संसार में डॉक्टर मनमोहन सिंह जैसे पांच लीडर हो जाएं तो इस संसार की सूरत ही कुछ और हो सकती है। बंसल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश का धर्म निरपेक्ष स्वरूप ही ध्वस्त कर दिया है । इससे देश कमजोर हो गया है। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव देश के धर्म निरपेक्ष लोगों के पास भाजपा को सबक सिखाने का मौका है । इन चुनावों में देश के लोग भाजपा को उसके कर्मों की सजा देंगे। देश भर में भाजपा की 185 से अधिक सीटें नहीं आएंगी ।  चंडीगढ़ कांग्रेस अध्यक्ष प्रदीप छाबड़ा ने इस अवसर पर कहा कि भाजपा शासित निगम ने चंडीगढ़ के लोगों का जीना दूभर कर रखा है। कांग्रेस सरकार ने अपने कार्यकाल में लोगों को कोई भी आर्थिक बोझ नहीं दिया जबकि भाजपा के निगम ने पार्किंग शुल्क दो गुणा कर दिया। इसके बावजूद पार्किंग व्यवस्था बदहाल है। पीने वाले पानी की दरें 30 फीसदी तक बढ़ा दी गई। कनाल घरों पर प्रापर्टी टैक्स पर एक रुपये प्रति गज सेस लगा दिया गया । समारोह का आयोजन वरिष्ठ कांग्रेस नेता हरमोहिंदर सिंह लक्की ने किया। समारोह में प्रदीप छाबड़ा, नगर निगम में विपक्ष के नेता देवेंद्र बबला, पूर्व मेयर सुभाष चावला, अजय जोशी, गुरप्रीत गाबी, परमजीत, प्रिंस, मोंटी, रामचरण और गुरिंदर सिंह हैप्पी के अलावा सेक्टर-20 के कई गणमान्य लोगों ने भी अपने विचार व्यक्त किए । कार्यक्रम में दो सौ से अधिक लोगों ने भाग लिया और बंसल को भारी मतों से विजयी बनाने का भरोसा दिया ।

No comments: