चैतन्य गौड़ीय
मठ में मनाया श्रीभगती भाल्लभ तीर्थ गोस्वामी जी महाराज जी का जन्म महोत्सव
एन टी 24 न्यूज़
विनय कुमार
चंडीगढ़
श्री चैतन्य गौड़ीय मठ
सेक्टर 20 चंडीगढ़ में पंचम दिवस 49
में धर्म सम्मेलन के उपलक्ष पर विभिन कार्यक्रमों का आयोजन विशेषकर
भगवान श्री रामचंद्र जी का रामनवमी एवं श्रीभगती भाल्लभ तीर्थ गोस्वामी जी महाराज जी
का जन्म महोत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया गया प्रातः काल से ही मठ में चहल-पहल बढ़ गई
थी प्रातकाल मंगला आरती के पश्चात मंदिर को फूलों से विशेष कलात्मक ढंग से सजाया
गया दोपहर के समय भगवान श्री राम जी का पंचामृत से अभिषेक किया गया l पूजा श्रीभगती भाल्लभ तीर्थ गोस्वामी जी महाराज जी की जीवनी के बारे प्रकाश
डाला गया l भक्तों ने अपने गुरु के जन्म दिवस की खुशी में जोरदार नृत्य कीर्तन कर
वातावरण को हरी मय बना दिया रात्रि कालीन सभा मी आज के समय भगवान श्री राम की
आदर्शों की महत्वता पर चर्चा प्रारंभ हुई स्वामी जनार्दन महाराज जी ने भक्तों को
संबोधित करते हुए कहा कि भगवान राम एक आदर्श संतान थे एक आदर्श पिता थे एक आदर्श
राजा थे उन्होंने अपने कर्तव्यों का पूर्ण रुप से पालन कर विश्व को संदेश दीया की
कर्तव्य पालन करना एवं त्याग से ही हम अपने परिवार में अपने समाज में अपने देश में
संपूर्ण विश्व में आदर्श स्थापित कर सकते हैं मठ के प्रवक्ता श्री जय प्रकाश
गुप्ता ने बताया की कल विशेष कार्यक्रम रथ यात्रा का होगा दोपहर बाद 4:00 बजे भगवान श्री राधा माधव एवं गौरांग महाप्रभु रथ पर विराजमान होकर नगर
भ्रमण के लिए निकलेंगे हजारों भक्त उनके रथ को सम्मान पूर्वक खींच एंगे कार्यक्रम
के पश्चात हजारों की संख्या में लोगों ने नृत्य गान किया एवं भगवान का स्वादिष्ट
प्रसाद को ग्रहण कर आनंद विभोर हुए मटके सांस्कृतिक कार्यक्रम की संयोजक टीम को को
आज सम्मानित किया गया जिसमें प्रमुख रूप से रूबी गुप्ता गीता
रानी, रेनू बाला, मोहीत कुमार, पूनम जिन्होंने
लाइट एंड साउंड सांस्कृतिक कार्यक्रम ड्राइंग कंपटीशन एवं क्विज कार्यक्रम बड़ी
सफलता पूर्वक आयोजित कर अपना योगदान प्रदान किया l
No comments:
Post a Comment