Wednesday 22 May 2019

NT24 News : पंजाबी फिल्म -जिंद जान- का म्यूजिक जारी

पंजाबी फिल्म -जिंद जान- का म्यूजिक जारी, फिल्म में राजवीर जवंदा ने निभाई मुख्य भूमिका

एन टी 24 न्यूज़
विनय कुमार
चंडीगढ़
14 जून को रिलीज होने वाली पंजाबी फिल्म -जिंद जान- का म्यूजिक आज यहां चंडीगढ़ प्रैस क्लब में रिलीज किया गया । म्यूजिक रिलीज के समय नामचीन म्यूजिक डायरेक्टर गुरमीत सिंह, चर्चित गायक लखविन्द्र वडाली, गायका मन्नत नूर, मशहूकर कमेडियन जसविन्द्र भल्ला, हारबी संघा व फिल्म के निर्माता करण अग्रवाल व को निर्माता धीरज भंडारी भी उपस्थित थे इस अवसर पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए फिल्म की टीम ने बताया कि इस फिल्म की कहानी के साथ साथ इसका संगीत भी बेहद खूबसूरत है। फिल्म का हर गीत श्रोताओं की कसौटी पर खरा उतरेगा। इस अवसर पर फिल्म के म्यूजिक डायरेक्टर गुरमीत सिंह ने बताया कि -बीआरएस फिल्मस - के बैनर व दर्शन बग्गा के निर्देशन में बनी इस फिल्म में अलग अलग सात गीत शामिल हैं, जिन्हें मनिन्द्र कैले, हैप्पी रायकोटी, दक्ष अजीत सिंह व हैरी बकना ने लिखा है। फिल्म के सबसे अधिक चार गीत हैप्पी रायकोटी ने लिखे हैं। इन गीतों को आवाज इंदरानी, मनिन्द्र कैले, गुरमीत सिंह, मन्नत नूर, राजीवर जवंदा व लखविन्द्र वडाली ने दी है। राजवीर जवंदा, सारा शर्मा, जसविन्द्र भल्ला, उपासना सिंह व हारबी संघा की मुख्य भूमिका वाली इस फिल्म बारे बातचीत करते हुए फिल्म के निर्माता करण अग्रवाल व को निर्मााता धीरज भंडारी ने बताया कि यह उनके प्रोडक्शन हाउस की पहली पंजाबी फिल्म है। यह फिल्म रोमांस, कामेडी व परिवारक डरामे का सुमेल है। फिल्म में दर्शकों को हर तरह के रंग देखने को मिलेंगे। फिल्म का टे्रलर जल्द ही रिलीज किया जाएगा। उन्हें उम्मीद है कि यह फिल्म और इसका संगीत श्रोताओं को बेहद पसंद आएगा। इस अवसर पर उपस्थित गायका मन्नत नूर ने बताया कि इस फिल्म में उन्होंने चार गीतों को अपनी आवाज दी है, जिनमें पहला गीत -सारी सारी रात- रिलीज होगा। इस गीत को उनके साथ राजवीर जवंदा ने अपनी आवाज दी है। यह गीत हैप्पी रायकोटी ने लिख है और संगीत गुरमीत सिंह का है। मन्नत नूर के अनुसार उसके पहले गीतों की तरह ही श्रोता इस फिल्म में गाए उनके गीतों को भी बेहद प्यार करेंगे। इस अवसर पर उपस्थित गायक लखविन्द्र वडाली ने बताया कि उन्होंने इस फिल्म में एक खूबसूरत गीत -तारिया ओ तारिया- को अपनी आवाज दी है, जिसे दक्ष अजीत सिंह ने लिखा है। इस अवसर पर कामेडियन जसविन्द्र भल्ला व हारबी संघा ने कहा कि इस फिल्म में दर्शक उन्हे एक अलग अंदाज में देखेंगे। दस फिल्म में दोनों के मध्य मुकाबला भी है। यह मुकाबला क्या है, यह तो फिल्म देखने के पश्चात ही पता चलेगा

No comments: