Wednesday, 12 June 2019

NT24 News हेल्थ कैम्प में 100 मरीजों की जांच की गई ............

हेल्थ कैम्प में 100 मरीजों की जांच की गई
एन टी 24 न्यूज़  
विनय कुमार
पंचकूला
अल्केमिस्ट अस्पताल, पंचकूला द्वारा रोटरी क्लब , नाहन की सहभागिता में आज गवर्नमेंट शमशेर सीनियर सेकेंडरी बॉयज स्कूल, नाहन में फ्री मल्टीस्पैशिएलिटी हेल्थ कैम्प का आयोजन किया।  कैम्प के दौरान 100 से ज्यादा मरीजों की जांच की गई। विनय गुप्ता, वन निगम निदेशक और जिला भाजपा अध्यक्ष ने कैम्प का उद्घघाटन किया। अन्य लोगों में रोटरी क्लब के अध्यक्ष बीआर कक्कड़,  इनरव्हील की अध्यक्ष कीर्ति अग्रवाल और केमिस्ट एसोसिएशन , जिला सिरमौर के राकेश मल्होत्रा इस अवसर मौजूद थे। कैम्प के दौरान बीपी, रेंडम ब्लड शुगर और ईसीजी टेस्ट्स भी निशुल्क प्रदान किए गए । कैम्प में अल्केमिस्ट अस्पताल डॉक्टर्स की टीम ने लोगों को ऑर्थो , कार्डियो  व जेनॅरॅल फ़जि़शन कंसल्टेंशन प्रदान की। कैम्प का उद्देश्य आम लोगों के बीच दिल की समस्याओं और उनकी रोकथाम और मॉनसून के मौसम में होने वाले रोग जिनमें जुकाम, खांसी, मलेरिया, डेंगू, पेट में संक्रमण, दस्त, बुखार और टाइफाइड जैसे रोग शामिल हैं, से बचाव के बारे में जागरूकता पैदा करना था । इस अवसर पर डॉक्टर्स ने लोगों  को सलाह दी कि कैसे वे नियमित व्यायाम, स्वस्थ आहार और नियमित विश्राम के साथ वजन नियंत्रण के साथ अपने दिल को स्वस्थ रख सकते हैं। उन्होंने लोगों को आहार के बारे में भी जागरूक किया जो उनके दिल के लिए स्वस्थ हो। उन्होंने आगे कहा कि यदि आप एक अच्छा आहार नहीं खाते हैं और आप व्यायाम नहीं करते हैं, तो आप स्वास्थ्य समस्याओं के विकास के जोखिम में वृद्धि कर रहे हैं। इनमें उच्च रक्तचाप, उच्च कोलेस्ट्रॉल, मोटापे, टाइप 2 मधुमेह, और हृदय रोग शामिल हैं।


No comments: