एसएमडी स्कूल में समर कैम्प संपन्न हुआ
एन टी 24 न्यूज़
विनय कुमार
पंचकूला
एसएमडी लिटिल चैम्प स्मार्ट स्कूल, सेक्टर-2, पंचकूला
में बच्चों के लिए आयोजित समर कैम्प सफलतापूर्वक संपन्न हो गया। समर कैम्प की अवधि
27 मई
से 8 जून
तक थी। शिविर का उद्देश्य बच्चों को एकरसता से बचाने और उन्हें कुछ नयी चीजें
सीखने के साथ मित्रतापूर्ण वातावरण में नयी उपलब्धियां हासिल करने में मदद करना
था। छात्रों
को फिल्म- गुड टच बैड टच दिखायी गयी,
ताकि वे बाल योन शोषण सेअवगतरहें। विभिन्न शिल्पगतिविधियों में छात्रों को संलग्न करने के लिए हैंड प्रिंटिंग, सब्जी प्रिंटिंग, थम्ब पेंटिंग इत्यादि गतिविधियांकरायी गयीं। विभिन्न शिल्प गतिविधियों में छात्रों को संलग्न करने के लिए हैंड प्रिंटिंग, सब्जी प्रिंटिंग, थम्ब पेंटिंग इत्यादि
गतिविधियां करायी गयीं। सुबह
की असेम्बली में ईश्वर की प्रार्थना और नैतिक मूल्यों के बारे में बताया जाता था।
योग और नृत्य की कक्षाएं एक रेगुलर फीचर था।
स्पलेश पूल पार्टी, स्टोरी
टेलिंग, मैजिक
शो , रूहअफजा
पार्टी, सैंडविच
मेकिंग और नींबू पानी पार्टी शिविर का अन्य आकर्षण था। शिविर
के आखिरी दिन, छात्रों
ने पिछले दो हफ्तों में जो कुछ सीखा था,
उसे मंच पर प्रदर्शित किया। उनके माता-पिता
ने सराहना की और कार्यक्रम का आनंद लिया। प्रिंसिपल सुश्री दीपिका लूथरा ने कहा, समर
कैम्प वह समय है, जब
हम पढ़ाई से आगे बढक़र सभी बच्चों के समग्र विकास पर ध्यान केंद्रित कर सकते हैं।
निदेशक श्री नरेश गुप्ता ने शिक्षकों के प्रयासों की सराहना की ।
No comments:
Post a Comment