Wednesday 12 June 2019

NT24 News : एमसीएम में इंटीरियर डिजाइन एवं वास्तु कौशल पर कार्यशाला,............

एमसीएम में इंटीरियर डिजाइन एवं वास्तु कौशल पर कार्यशाला
एन टी 24 न्यूज़
विनय कुमार
चंडीगढ़
मेहरचंद महाजन डीएवी कॉलेज फॉर वुमेन के कौशल विकास समिति के तत्वावधान में इंटीरियर डिजाइनिंग एवं वास्तु पर चल रही ग्यारह दिवसीय कौशल वृद्धि कार्यशाला 'एस्थेटिक लिविंग' के आठवें दिन  वास्तु और न्यूमरोलॉजी विशेषज्ञ सुश्री मुनमुन एवं कामा डिजाइन स्टूडियो के सुश्री कशिश महाजन ने प्रतिभागियों से महत्वपूर्ण जानकारी साझा की।  इस कार्यशाला का उद्देश्य प्रतिभागियों को वास्तु के साथ इंटीरियर डिजाइन के कौशल के एक अद्वितीय समामेलन से समृद्ध करना था । कार्यशाला में प्रतिभागियों ने वास्तुकला, इंटीरियर डिजाइन, स्पेस प्लानिंग एवं विज़ुअल डिजाइन के मूल सिद्धांतों के बारे में कई महत्वपूर्ण जानकारियां सीखीं । आज के दिन का मुख्य आकर्षण स्टूडियो डे था, जिसमें 32 प्रतिभागियों ने अपने रचनात्मक कार्यों को प्रदर्शित किया जिसमे से सर्वश्रेष्ठ प्रस्तुति को कामा डिजाइन स्टूडियो, चंडीगढ़ में इंटर्नशिप के लिए चुना गया । प्रतिभागियों  के कौशल में वृद्धि के लिए आयोजित कार्यशाला की सराहना करते हुए कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ निशा भार्गव ने कहा कि कौशल विकास ही आज की प्रतिस्पर्धी दुनिया में सफलता का एक मन्त्र है।  अपनी छात्राओं के उज्जवल भविष्य हेतु एमसीएम कॉलेज कौशल विकास के लिए विभिन्न कार्यशालाओं और पाठ्यक्रमों के आयोजन में निरंतर प्रयासरत है   

No comments: