Monday, 24 June 2019

NT24 News : रैली लीजेंड गौरव गिल जेके टायर स्क्वैड में शामिल.......

रैली लीजेंड गौरव गिल जेके टायर स्क्वैड में शामिल
एन टी 24 न्यूज़
विनय कुमार
चंडीगढ़
भारत के रैली लीजेंड गौरव गिल को जेके टायर ने अपनी रैली के सारे कार्यक्रमों का प्राइमरी फोर्स व फेस बनाया है । तीन बार एशिया पैसिफिक और छह बार इंडियन नेशनल रैली के चैम्पियन , जिन्होंने लगभग दो दशक पहले जेके टायर गो कार्टिंग के उस्ताद के रूप में अपने दमकते कॅरियर की शुरुआत की थी, गौरव गिल जेके टायर रैली टीम के सभी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रमों के प्रमुख बनकर वापसी करेंगे । गौरव अपने साहसिक सफर की शुरुआत इस महीने के अंत में करेंगे, जोकि चेन्नई में चैम्पियंस याच क्लब इंडियन नेशनल रैली चैम्पियनशिप से शुरू हो रहा है। साथ ही,  उनके लिये और भी बड़ा और भव्य सोचा गया हैए जोकि मोटरस्पोट्र्स के इतिहास में इस चैम्पियन के लिये यादगार होगा । संजय शर्मा,  हेड-मोटरस्पोर्ट, जेके टायर ने कहा, गौरव ना केवल हमारी मौजूदा रैलीईंग की ताकत को और मजबूती देंगे,  बल्कि अगली पीढ़ी के ड्राइवर्स को तैयार करने में हमारे साथ मिलकर काम करेंगे। गौरव का अनुभव और उनकी विशेषज्ञता ब्रांड के और भी ज्यादा मजबूत टायर टेस्टिंग और उन्हें तैयार करने में काम आयेगी । ड्राइविंग के साथ-साथ फिटनेस में भी शिखर पर पहुंचने वाले गौरव प्रमुख अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रमों पर हल्ला बोलेंगे। उनकी नजऱें यूरोपियन रैली चैम्पियनशिपष् पर टिकी हुई हैं, जिससे वह अपनी शुरुआत करेंगे। वर्ल्ड रैली 2 चैम्पियनशिप के कुछेक कार्यक्रमों में हिस्सा लेकर वह इसमें अपनी उपस्थिति दर्ज कराने की कई सालों की तमन्ना पूरी करेंगे । निडर और कभी ना हारने वाले रैलिइस्ट गौरव अपने इस नये कार्यकाल के दौरान कई सारी भूमिकाएं निभाने वाले हैं। जेके टायर पावर्ड बाय गौरव गिल रैलीईंग एकेडमी जल्द ही सारे रोडिंग एक्टिविटीज का हब बनने वाला है। गौरव और एक्सपर्ट की उनकी टीम अपने अनुरूप ड्राइवर्स की एक नयी नस्ल तैयार करेगी । गौरव गिल कहते हैं, आज मेरे पास जो कुछ भी है इस स्पोट्र्स की वजह से है। मैं इसे कुछ वापस देना चाहता हूं, मैं मोटरस्पोर्ट में और भी नये लक्ष्य हासिल करना चाहता हूं। जेके दोनों के लिये ही उपयुक्त प्लेटफॉर्म है। उनके प्रोग्राम नये टैलेंट को अपने अंतरराष्ट्रीय प्रतिद्वंद्वियों के साथ मुकाबला करने और साथ ही अपने हुनर को सबसे उपयुक्त माहौल और परिवेश में निखारने के लिये तैयार किया गया है ।

No comments: