एमसीएम में अर्थशास्त्र में कौशल को बढ़ावा देने के ब्रिज कोर्स को किया आरम्भ
एन टी 24 न्यूज़
विनय कुमार
चंडीगढ़
विभिन्न क्षेत्रों में कौशल को बढ़ावा देने
के अपने प्रयासों को आगे बढ़ाते हुए, मेहर चंद महाजन डीएवी
कॉलेज फॉर वुमेन की कौशल विकास समिति ने आज यहां सात दिवसीय अर्थशास्त्र में ब्रिज
कोर्स शुरू किया । अपने
आगामी पाठ्यक्रम में अर्थशास्त्र विषय को चुनने के इच्छुक छात्राओं ने इस विषय पर
प्रारंभिक ज्ञानार्जन हेतु इस कोर्स में बढ़चढ़ कर भाग लिया। इस ब्रिज कोर्स में प्रारंभिक व्याख्यान कॉलेज
की प्रिंसिपल डॉ निशा भार्गव ने दिया, जो की स्वयं एनर्जी
इकोनॉमिक्स की विशेषज्ञ हैं । 'अर्थशास्त्र का एक परिचय'
विषय पर आधारित इस व्याख्यान में अर्थशास्त्र विषय में इच्छुक
छात्राओं के साथ साथ कॉलेज के फैकल्टी मेंबर्स भी उपस्थित थे । डॉ भार्गव ने
अर्थशास्त्र के गतिशील और चुनौतीपूर्ण स्वरूप पर जोर देते हुए अत्यधिक
जानकारीपूर्ण व्याख्यान को तीन श्रेणियों में विभाजित किया, जिसमें शामिल थे: अर्थशास्त्र की परिभाषाएँ, अर्थशास्त्र
की मुख्य शाखाएँ और इस क्षेत्र में कैरियर के विकल्प । प्रतिभागियों को
अर्थशास्त्र के क्षेत्र में महत्वपूर्ण
भूमिका निभाने वाले महान अर्थशास्त्रियों
जैसे एडम स्मिथ, अल्फ्रेड मार्शल, लियोनेल रॉबिन्स, पॉल सैमुअलसन और कौटिल्य के योगदान की भी चर्चा की गयी। माइक्रो और मैक्रो इकोनॉमिक्स के बारे में
प्रतिभागियों को अवगत कराते हुए, डॉ भार्गव ने व्यवहारिक
अर्थशास्त्र, पारिस्थितिक अर्थशास्त्र, ऊर्जा अर्थशास्त्र, पर्यावरण अर्थशास्त्र,
स्वास्थ्य अर्थशास्त्र, भारतीय
अर्थशास्त्र, सूचना अर्थशास्त्र, अंतर्राष्ट्रीय अर्थशास्त्र, औद्योगिक
अर्थशास्त्र, विकास अर्थशास्त्र और सहित विभिन्न शाखाओं पर
प्रकाश डाला । प्रतिभागियों को आईएएस,
आईईएस, राज्य सिविल सेवा, बैंकिंग और बीमा, राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय
वित्तीय सेवाओं, कृषि, योजना और
कार्यान्वयन, व्यवहार अर्थशास्त्र, पर्यावरण अर्थशास्त्र, स्वास्थ्य, सूचना प्रौद्योगिकी, अंतर्राष्ट्रीय संबंध,
अंतर्राष्ट्रीय व्यापार, स्टॉक एक्सचेंज
विभिन्न आकर्षक कैरियर विकल्पों रास्ते की जानकारी भी मिली। इस जानकारीपूर्ण व्याख्यान के बाद एक चर्चा
सत्र भी आयोजित किया गया जिसमे प्रतिभागियों ने डॉ भार्गव ने विभिन्न प्रश्न पूछकर
अपनी जिज्ञासाओं का समाधान प्राप्त किया ।
प्रिंसिपल डॉ.निशा भार्गव ने दोहराया कि अर्थशास्त्र की मूल बातें सीखना हर
व्यक्ति के लिए आवश्यक है क्योंकि यह रोजमर्रा की जिंदगी में फैसलों के लिए
मूल्यवान ज्ञान प्रदान करता है और संसाधनों के इष्टतम वितरण में मदद करता है।
No comments:
Post a Comment