Monday 24 June 2019

NT24 News : सीनियर सिटीजंस ने न्यूरोलॉजिकल हेल्थ टॉक में हिस्सा लिया.....

सीनियर सिटीजंस ने न्यूरोलॉजिकल हेल्थ टॉक में हिस्सा लिया
एन टी 24 न्यूज़
विनय कुमार
चंडीगढ़
गुरुद्वारा शाहपुर साहिब, सेक्टर 38 चंडीगढ़ में आज न्यूरोलॉजिकल समस्याओं पर आयोजित एक हेल्थ टॉक में 100 के करीब सीनियर सिटीजंस शामिल हुए। हेल्थ टॉक का आयोजन ओजस हॉस्पिटल, पंचकुला व सेक्टर 38 स्थित सीनियर सिटिजन काउंसिल की सहभागिता में किया गया इस मौके पर काउंसिल के प्रेसिडेंट मेजर डीपी सिंह, गुरुद्वारा शाहपुर साहिब से तारा सिंह और मार्केट कमेटी सेक्टर  38 के प्रेसिडेंट,  जगतार सिंह उपस्थित थे डॉ.गौरव जैन, कंसल्टेंट, न्यूरोसर्जरी , ओजस हॉस्पिटल ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि ‘‘बढ़ती उम्र के साथ, हम अपने शरीर में सिरदर्द, माइग्रेन, चेहरे का विचलन, अनियंत्रित दौरे, स्ट्रोक, स्मृति चले जाना, चलने-फिरने में कठिनाई और बोलने में मुश्किलों आदि के साथ स्पष्ट दिखने वाली और कुछ अदृश्य बदलाव देखते हैं ’’ उन्होंने कहा कि ‘‘बुजुर्ग व्यक्तियों की 55 वर्ष की आयु के बाद एक तंत्रिका संबंधी समस्या से ग्रस्त होने की संभावना अधिक होती है क्योंकि हमारा दिमाग और केंद्रीय तंत्रिका तंत्र भी बुढ़ापे की प्रक्रिया से गुजर रहा है। यह एक कारण है कि बुजुर्ग व्यक्तियों को न्यूरोलॉजिकल समस्या से ग्रस्त होने की अधिक संभावना है ’’ उन्होंने आगे कहा कि सामान्य न्यूरोलॉजिकल विकारों में मिर्गी, सिरदर्द, पार्किंसंस रोग, डिमेंशिया, साथ ही साथ मस्तिष्क-संबंधी रोग / स्ट्रोक और सीएनएस संक्रमण जैसे अन्य न्यूरोलॉजिकल समस्याओं के उपचार के लिए न्यूरोलॉजिस्ट के पास जाना चाहिए और जल्द से जल्द उपचार किया जाना चाहिए हुए डॉ. जैन ने कहा कि नियमित रूप से व्यायाम, धूम्रपान और तम्बाकू उत्पादों को छोडक़र, बहुत आराम मिलता है। वहीं डायबटीज यानि शुगर, हाई बीपी, संतुलित आहार विटामिन बी 6, बी 12 के पर्याप्त स्रोतों के साथ इन बदलावों से काफी राहत प्राप्त की जा सकती है

No comments: