Thursday, 4 July 2019

: डांसिंग हब पिंजौर स्टार कृतिका ने जीती 100 से ज्यादा ट्रॉफीयाँ.................

डांसिंग हब पिंजौर स्टार कृतिका ने जीती 100 से ज्यादा ट्रॉफीयाँ
एन टी 24 न्यूज़
विनय कुमार
चंडीगढ़ / पिंजोर
महज 8 वर्ष की उम्र में डांसिंग हब पिंजौर की स्टार कृतिका शर्मा ने 100 से ज्यादा ट्रॉफी डांस में जिला स्तरीय, राज्य स्तर, और राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में जीती है । इन ट्रॉफीयोँ में अधिकतर ट्रॉफी प्रथम पुरस्कार की है । कृतिका का एक बार 2018 में वर्ल्ड हिप होप किड्स चैंपियंसिप के लिए चयन हो चुका है जिसमें कृतिका को इंडिया को रिप्रजेंट करना था, किन्तु उन दिनों कृतिका कलर्स टीवी के शो हाई फीवर की शूटिंग कर रही थी । कृतिका ने कई टीवी शो भी किए हैं जैसे सोनी टीवी पर सुपर डांसर, कलर्स टीवी पर इंडियाज गॉट टैलेंट, इंडिया फैशन टीवी और जस्ट डांस इंडिया की तो कृतिका प्रथम रनरअप रह चुकी है। जब कृतिका 6 वर्ष की थी तब उसने 2 बॉलीवुड मूवी भी की है। कृतिका पिछले 3 सालों से लगातार पंजाब यूनिवर्सिटी की विनर है। कृतिका बहुत से डांस के प्रोग्रामों में विशेष अतिथि के रूप में भी जाती है। जैसे हिमाचल गॉट टैलेंट, हिमाचल डांसिंग स्टार, बिग डांस चैंपियंस, ज़रा नच के दिखा, संडे फंडे पानीपत आदि। इन सब उपलब्धियों को लेकर कृतिका ने अपना, अपने माता पिता, अपने स्कूल और अपने क्षेत्र का नाम रोशन किया है। पहले कृतिका पिंजौर में रहती थी, किन्तु आज कल कृतिका पंचकुला में रह रही है और डांसिंग हब अकैडमी पंचकुला में डांस सीख रही, कृतिका डांस में बॉलीवुड, वैस्ट्न, हिप होप, कनटैंपोरेरी, जैज, पंजाबी भांगडा, आदि आते हैं। कृतिका जहां भी रहे अपने क्षेत्र और अपने देश का नाम रोशन करती रहेगी। हमें नाज़ है पिंजौर की बेटी कृतिका पर जिसने इतनी छोटी सी उम्र में इतना बड़ा नाम बनाया है ।

No comments: