ऑटोपेस कम्पनी ने अवि भसीन
को किया सम्मानित
एन टी 24 न्यूज़
विनय कुमार
चण्डीगढ़
वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव में
भारतीय जनता पार्टी की प्रचंड जीत का जश्न देशवासियों में अभी भी मनाया जा रहा है । जीत का जश्न सभी अपने-अपने अंदाज में मना रहे हैं ।
पंचकूला के औद्योगिक क्षेत्र-1 में ऑटोपेस कम्पनी द्वारा एक सम्मान
समारोह का आयोजन कर जीत का जश्न मनाया ।
सम्मान समारोह में उन्होंने भारतीय जनता पार्टी चण्डीगढ़ के इंडस्ट्री प्रकोष्ठ के
प्रदेश संयोजक अवि भसीन का फूलों का गुलदस्ता देकर सम्मानित किया । उक्त
जानकारी के अनुसार सम्मान समारोह का आयोजन ऑटोपेस कम्पनी के मालिक सलील मेहन के द्वारा
किया गया । जिसमें पंचकूला के भाजपा जिला अध्यक्ष दीपक
शर्मा,
युवा मोर्चा महासचिव हरिन्द्र मलिक, मंडल
अध्यक्ष बी.बी. भारद्वाज,
जरनैल सिंह व ऑटोपेस की पूरी टीम सहित अन्य जानेमाने उद्योगपति उपस्थित
थे । इस
अवसर पर अवि भसीन ने कहा कि लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की लगातार दूसरी जीत
ने साबित कर दिया है कि देशवासी बदलाव चाहते हैं ।
देश की तरक्की व उन्नति में भागीदार बने लोगों ने फिर से नरेन्द्र मोदी को देश का प्रधानमंत्री
बनाकर देश को एक सुरक्षित हाथों में सौंप दिया है ।
भारतीय जनता पार्टी सबका साथ सबका विकास के मूलमंत्र के साथ देश को और आगे लेकर जायेगी
और सभी वर्ग के लोगों के लिए कार्य करेगी । इस मौके पर सलील मेहन ने कहा कि भारतीय जनता
पार्टी की प्रचंड जीत की बेहत खुशी है और हमारे सबके पसंदिदा प्रधानमंत्री नरेन्द्र
मोदी के हाथों में फिर से देश की बागडोर आने से देश को ओर मजबूती मिलेगी। उन्होंने
अपनी पूरी टीम व उद्योगपतियों और व्यापारी भाईयों का धन्यवाद प्रकट किया जिन्होंने
भाजपा की जीत में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया ।
No comments:
Post a Comment