एचपी ने भारत में पेश किया दुनिया का पहला लेजऱ टैंक प्रिंटर
एन
टी 24 न्यूज़विनय कुमार
चंडीगढ
एचपी इंक. ने आज भारत में कारोबारों के लिए स्मार्ट
प्रिंटिंग टेक्नोलॉजी को नए सिरे से परिभाषित करने के लिहाज से डिजाइन किए गए एचपी
नेवरस्टॉप लेजऱ पेश करने की घोषणा की। एचपी नेवरस्टॉप लेजऱ प्रिंटर बिलकुल नया, तेजी
से रिलोड होने वाला लेजऱ प्रिंटर है, जो छोटे और मध्यम आकार
के कारोबारों को उनका महत्वपूर्ण समय और परिचालन लागत बचाने मददगार होने के
साथ-साथ उनकी उत्पादकता में बढ़ोतरी करेगा। 15 सेकेंड में
टोनर बदलने की सुविधा और आमतौर पर प्रिंटिंग में आने वाली बाधाओं को इनोवेशन एवं
डिजिटल एकीकरण के माध्यम से कम कर एचपी नेवरस्टॉप लेजऱ कारोबारों को मुकाबले में
आगे बढऩे का मौका देता है। एचपी नेवरस्टॉप लेजऱ सटीक, बारीक
और उभरे हुए अक्षरों की गुणवत्ता के साथ 20 पीपीएम (ए4)
की रफ्तार के साथ प्रिंट करता है। सिंगल और डुअल टोनर रिलोड किट्स
भी प्रतिस्पर्धी दरों पर उपलब्ध हैं जिनका ग्राहक कारोबारी निरंतरता सुनिश्चित
करते हुए अपनी जरूरतों के हिसाब से इस्तेमाल कर सकते हैं। प्रति पेज 29 पैसे की शुरूआती लागत (डुअल लेजऱ टोनर रिलोड किट के साथ) ग्राहकों को
परेशानीमुक्त सेल्फ रिलोड अनुभव के साथ प्रिंट करने का मौका देता हैं। सुमीर चंद्रा, प्रबंध निदेशक, एचपी
इंक इंडिया ने कहा, लेजऱ टैंक जैसे शानदार इनोवेशन के साथ हम
कारोबारों को किफायती दरों पर उच्च गुणवत्ता की प्रिंटिंग का आनंद लेने और प्रिंट
आधारित कामकाज बिना बाधा के पूरा करने में मदद कर रहे हैं। अब बड़ी संख्या में
ग्राहक एचपी की बाज़ार के लिहाज़ से अग्रणी लेजऱ प्रिंटिंग टैक्नोलॉजी का किफायती
रूप से लाभ उठा सकते हैं जिसने उच्चस्तरीय गुणवत्ता एवं टिकाऊपन को लेकर अपनी
पहचान बनायी है। लियो जोसेफ, वरिष्ठ निदेशक, प्रिंटिंग सिस्टम्स एंड सॉल्यूशंस, एचपी इंक इंडिया
ने कहा, लेजऱ श्रेणी में इस इनोवेशन के साथ एचपी में हम
प्रिंटिंग टेक्नोलॉजी के संपूर्ण परिदृश्य में अपने ग्राहकों के मूल्य सृजन कर रहे
हैं। एचपी नेवरस्टॉप किफायती और भरोसेमंद तरीके से कारोबारों के रोज़ाना के
प्रिंटिंग के काम को बेहतर बनाने के लिए डिजाइन किए गए हैं। लेजऱ प्रिंटिंग में
बाज़ार में सबसे अग्रणी होने के नाते हम इस नए प्रिंटर के साथ अधिक से अधिक
ग्राहकों को सेवाएं देने के लिए अपने मौजूदा पोर्टफोलियो को मज़बूती दे रहे हैं। एचपी
नेवरस्टॉप लेजऱ वजऩ के हिसाब से 25 फीसदी से अधिक रिसाइकिल्ड
प्लास्टिक के साथ पर्यावरण अनुकूल तरीके से बनाया गया है जबकि टोनर वजऩ के हिसाब
से 75 फीसदी रिसाइकिल्ड प्लास्टिक से तैयार किया गया है। खास
खूबियां : बिना बाधा 5,000
पेज तक, निर्बाध रूप से 5,000 पेज तक प्रिंट की सुविधा - बड़े पैमाने पर प्रिंटिंग के लिए उपयुक्त,
शक्तिशाली प्रदर्शन, 20,000 पेजों का ड्यूटी
साइकिल, सेकेंडों में परेशानी मुक्त टोनर रिलोड करें,
बेहतरीन आपूर्ति प्रणाली यूजऱ को बिना परेशानी के 15 सेकेंड में तेज़ी और आसानी से टोनर रिलोड करने का मौका देता है | एचपी की वास्तविक गुणवत्ता और अविश्वसनीय बचतपाएं | असली एचपी क्वालिटी लेजऱ प्रिंटिंग की प्रति पेज लागत के हिसाब से इमिटेशन
कार्टेज के साथ प्रतिस्पर्धी दर पर, एचपी टोनर पर 80 फीसदी तक लागत की बचत | कनेक्टेड और मोबाइल व आसानी
से मोबाइल स्कैनिंग, वाईफाई डायरेक्ट और श्रेणी के लिहाज से
मोबाइल प्रिंट ऐप, एचपी स्मार्ट ऐप व रिलोड टोनर किट को सीधे
एचपी स्मार्ट ऐप से ऑर्डर किया जा सकता है | कीमत और उपलब्धता: एचपी नेवरस्टॉप लेजऱ 1000 सीरीज़ 15,846 (नॉन-वायरलेस) और 17,236 (वायरलेस) की कीमत में उपलब्ध है, एचपी नेवरस्टॉप
लेजऱ एमएफपी 1200 सीरीज़ 22,057 (नॉन-वायरलेस)
और 23,460 (वायरलेस) की कीमत में उपलब्ध है, एचपी नेवरस्टॉप लेजऱ टोनर रिलोड किट 849 (सिंगल पैक)
और 1449 (डबल पैक) की कीमत में उपलब्ध है, एचपी नेवरस्टॉप लेजऱ प्रिंटर्स सभी वल्र्ड स्टोऱ, लार्ज
फॉर्मैट रिटेल आउटलेट, मल्टी ब्रांड आउटलेट, एचपी ऑनलाइन स्टोर और प्रमुख ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध होंगे
No comments:
Post a Comment