Friday 12 July 2019

NT24 News : श्री रामायण ज्ञानयज्ञ 20 जुलाई से.........

श्रीरामचरितमानस के सामूहिक मासपारायण पाठ एवं श्री रामायण ज्ञानयज्ञ 20 जुलाई  से
एन टी 24 न्यूज़
विनय कुमार
चण्डीगढ़
गुरुदेव ब्रह्मऋषि विश्वात्मा बावरा जी महाराज के आशीर्वाद से ब्रह्मवादिनी स्वामी कृषणकांता की अध्यक्षता में एवं स्वामी डॉ. मनीषा जी महाराज के सरंक्षण में इंटरनेशनल ब्रह्मऋषि मिशन शाखा, चण्डीगढ़ द्वारा श्री गोस्वामी तुलसीदास जयंती के शुभ अवसर पर श्रीरामचरितमानस के सामूहिक मासपारायण पाठ एवं श्री रामायण ज्ञानयज्ञ कराया जा रहा है। कार्यक्रमानुसार से. 19-ए स्थित मिशन के भवन में 20 जुलाई को सांय 5:30 बजे से मासपारायण पाठ प्रारम्भ होगा जिसकी पूर्णाहुति से पूर्व निरंतर 29 दिन तक मासपारायण पाठ किये जाएंगे। इस दौरान 14 से 17 अगस्त तक रोजाना सांय 5 बजे से 7:30 तक आश्रम सेक्टर19 में मिशन के संतों द्वारा श्री रामायण ज्ञानयज्ञ होगा व रात 8 बजे भंडारा होगा। तदन्तर 30वें दिन यानी 18 अगस्त को प्रात: 10 बजे संस्था (आश्रम सेक्टर19 )के प्रांगण में सामूहिक श्रीरामचरितमानस मासपारायण पाठ व पूर्णाहुति एवं मिशन के संतों द्वारा सत्संग-प्रवचन होंगे तथा दोपहर 1:00 बजे भंडारा होगा ।  

No comments: