Friday 12 July 2019

NT24 News : बलबीर सिंह ढिल्लों ऑडी इंडिया के नए हैड होंगे...........

बलबीर सिंह ढिल्लों ऑडी इंडिया के नए हैड होंगे
एन टी 24 न्यूज़
विनय कुमार
चंडीगढ
 बलबीर सिंह ढिल्लों जो अभी डीलर डैवलपमेंट के प्रमुख हैं उन्हें पदोन्नत कर के 1 सितंबर 2019 से ऑडी इंडिया का हैड बनाया जा रहा है। अनुभवी ऑटोमोटिव पेशेवर ढिल्लों को ऑटोमोबील के कारोबार में 23 वर्षों का अनुभव है । वर्तमान ऑडी इंडिया हैड , राहिल अंसारी को ऑडी एजी के कंपनी मुख्यालय (इंगोलस्ताद) में वित्त प्रभाग में एक महत्वपूर्ण भूमिका के लिए चुना गया है। अपनी नई भूमिका में अंसारी सीनियर डायरेक्टर, सेंट्रल सेल्स कंट्रोलिंग (ग्लोबल) का पद संभालेंगे । ढिल्लों की नियुक्ति पर ऑडी एजी के वाइस प्रेसिडेंट-रीजन ओवरसीज़ माइकल फ्रिश फ्रिश ने कहा, ’’बलबीर भारत व मध्य-पूर्व में ऑडी टीम का हिस्सा रहे हैं और हमें विश्वास है की -ऐसे वक्त में जब यह बाजार बाहरी कारकों से निपटने व प्रगति करने की कोशिश में है- वह ब्रांड ऑडी को आगे ले जाने में कामयाब होंगे। उन्हें ब्रांड, लक्जरी सैगमेंट और ऑटोमोटिव सेक्टर की गहरी जानकारी है; उन्हें 23 वर्षों का स्थानीय और वैश्विक अनुभव है जो हमारे लिए बहुत अच्छा है ।’’ ढिल्लों जुलाई 2018 में दोबारा ऑडी इंडिया में आए, उससे पहले वह 2007 से 2012 के बीच कंपनी के हैड ऑफ सेल्स फील्ड फोर्स थे। उन्हें सेल्स, नेटवर्क लाभकारिता, कारोबारी रणनीति और फील्ड सेल्स का व्यापक अनुभव है। फिलहाल वह डीलर डैवलपमेंट प्रमुख के तौर पर नेटवर्क लाभकारिता एवं व्यापारिक योजना का दायित्व निभा रहे हैं। ऑडी इंडिया के अलावा बलबीर को ऑडी मिडल ईस्ट, पोर्शे इंडिया और होंडा इंडिया में कार्य करने का अनुभव रहा है।


No comments: