चंडीगढ़ पुलिस की गिरफ्त में 2 केमिस्ट शॉप और वहन चोर
एन टी 24 न्यूज़
विनय कुमार
चंडीगढ़
शहर के अलग-अलग सेक्टरों में बनी केमिस्ट शॉप को
निशाना बनाने वाले आखिरकार थाना 11 पुलिस ने एक बड़ी सफलता
हासिल करते हुए दो आरोपी शातिरो को
काबू कर लिया है। पकड़े गए आरोपियों की पहचान राम दरबार के रहने वाले 19 साल के रवि और सेक्टर 25 के रहने वाले संजीव उर्फ गोली के रूप में हुई है। पकड़े गए
दोनों आरोपियों को पुलिस ने जिला अदालत में पेश किया। अदालत ने दोनों को रिमांड पर
भेज दिया। पुलिस का कहना है कि रिमांड के दौरान कई अन्य मामलों का भी खुलासा हो
सकता है। पकड़े गए आरोपियों से पुलिस ने अलग अलग सेक्टरों में केमिस्ट शॉप में
चोरी की वारदात को अंजाम देने के मामले में 15 हज़ार रुपये की
नगदी कुछ कॉइन जरूरी कागजात और चोरी किए गए 5 मोटरसाइकिल और 5 एक्टिवा स्कूटर बरामद किए हैं। जानकारी के मुताबिक पुलिस ने
बताया कि सेक्टर 15 के रहने वाले पीड़ित
शिकायतकर्ता नरेंद्र गुप्ता जिनकी सेक्टर 15 में गुप्ता मेडिकोज के नाम पर केमिस्ट शॉप है ।
जोकि दो जुलाई को लगभग रात 10:30 बजे अपनी दुकान बंद कर
अपने घर गए थे। जब वह अगले दिन सुबह आए तो उनकी केमिस्ट शॉप का ताला टूटा हुआ था। और अंदर से सारा सामान बिखरा पड़ा था। और केमिस्ट
शॉप के अंदर रखें पर्स में से 15 से 20 हज़ार रुपये
की नगदी, एक हजार रूपए के कॉइन और जरूरी कागजात गायब थे। जिसके चलते
हड़कंप मच गया। आसपास के लोग इकट्ठे हो गए। जिसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी गई थी।
मामले में डीएसपी रामगोपाल कि सुपरविजन विजन में एक टीम गठित की गई। टीम में थाना 11 के प्रभारी इंस्पेक्टर राजीव कुमार सब इंस्पेक्टर
प्रेम सिंह और अन्य पुलिसकर्मियों द्वारा मामले में दो शातिरो को काबू किया। पकड़े
गए आरोपियों से पुलिस ने पूछताछ के दौरान बताया कि सेक्टर 22, 32 ,47, 44 ,37,38, पीजीआई
और खुद्डा अली
शेर केमिस्ट शॉप कन्फेक्शनरी की दुकानों के ताले तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम
दिया था । इसके अलावा, उक्त टीम ने दो अन्य
नाबालिग युवकों को
भी पकड़ा है ।
जो वाहन चोरी के मामलों में शामिल थे। और उनके कब्जे से दो मोटर वाहन बरामद किए गए
थे। दोनों नाबालिग युवकों को जेजे बोर्ड के सामने पेश
किया गया। और बोर्ड ने दोनों आरोपी नाबालिग युवकों को बाल सुधार
गृह भेज दिया ।
No comments:
Post a Comment