2-दिवसीयफोटोग्राफी एग्जि़बिशन
मॉर्फ अकेडमी में शुरू
एन टी 24 न्यूज़
विनय कुमार
चंडीगढ़
2-दिवसीयफोटोग्राफीएग्जि़बिशनशुक्रवारको मॉर्फअकेडमीमें
शुरू हुई।20 से अधिक छात्रों नेवाइल्डलाइफ, वनस्पतियों औरजीवों,
प्रकृति और ऐतिहासिक विरासतजैसेविभिन्नविषयों को चित्रित
करतीतस्वीरों को प्रदर्शित किया । मॉर्फअकेडमीसीईओ अजय शर्माने कहा कि
हमारेप्रतिभाशालीछात्रों नेएग्जि़बिशनमें
विभिन्नप्रकार की फोटोग्राफीसहितमॉडलशूट, फ्लावरशूट,
बेबीशूट, लैंडस्केपशूट आदि के माध्यम से अपनी
असीम रचनात्मक क्षमता का प्रदर्शन किया । एक पेशेवरसंस्थान के रूप में हम इसे
अपनीजिम्मेदारी के रूप में महसूस करतेहैं कि हमारेछात्रों को
प्रदर्शनीसेफ़ायदामिलेऔर उनके पोर्टफोलियो का निर्माण करने में उनकी मदद करें । फैशन इंडस्ट्रीज, कार्पोरेट और इंडस्ट्रीयलसेक्टर के विकसितहोनेसे इस फील्ड में संभावनाएं
बढ़ गई हैं । फैशन इंडस्ट्री के फलने-फूलने के साथ ही फैशन फोटोग्राफी में
ग्लैमरजुड़ चुका है । अजय शर्माने कहा कि आजहर कंपनी अपनेप्रोडक्ट के साथ कैलेंडरए
मैगजीनए विज्ञापनब्रोशरप्रकाशित करतीहै । इनमें आकर्षक औरस्टाइलिशफोटो की खास
भूमिका होतीहै। इन सबके लिए फैशनफोटोग्राफर की बहुत जरूरत है। तकनीकी रूप सेसक्षम
होने पर इस क्षेत्र में भविष्यबहुत उज्जवलहै । प्रदर्शनी के सफल आयोजन में
फ़ेकल्टीसे अमन शेरगिल औरजगजीतसिंह का सहयोग सराहनीयरहा ।
No comments:
Post a Comment