एसएमडी लिटिल चैंप स्मार्ट स्कूल ने मनाया वन महोत्सव 2019
एन टी 24 न्यूज़विनय कुमार
पंचकुला
एसएमडी लिटिल चैंप स्मार्ट स्कूल सेक्टर - 2 पंचकुला
ने पारिस्थितिक संतुलन को बहाल करने के उद्देश्य से स्कूल परिसर में एक वृक्षारोपण
अभियान चलाया। छात्रों ने संकायों और स्कूल के माली के मार्गदर्शन में पौधे लगाए।
इस अवसर पर छात्रों को वृक्षारोपण के महत्व के बारे में जागरूक किया गया और इसे
पेड़ लगाने के लिए प्रत्येक व्यक्ति का एक नैतिक कर्तव्य माना गया । प्रिंसिपल
सुश्री दीपिका ने छात्रों को इस मानसून में कम से कम एक पेड़ लगाने का संकल्प लेने
के लिए प्रोत्साहित किया। निर्देशक श्री नरेश गुप्ता ने संदेश दिया 'प्रत्येक
एक पौधा एक!'
No comments:
Post a Comment