Monday, 15 July 2019

NT24 News : प्राकृतिक चिकित्सा के उत्र्तीण छात्र-छात्राओं में किए डिप्लोमा वितरण.....

प्राकृतिक चिकित्सा के उत्र्तीण छात्र-छात्राओं में किए डिप्लोमा वितरण
एन टी 24 न्यूज़
विनय कुमार
चंडीगढ़
गांधी स्मारक निधि द्वारा चलाए जा रहे प्राकृतिक चिकित्सा के उत्र्तीण हुए 55 छात्र-छात्राओं को डिप्लोमा वितरण समारोह का  किया गया । केन्द्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री राम दास अठावले के प्राकृतिक चिकित्सा मे उर्तीण 55 छात्र-छात्राओं को डिप्लोमा वितरित किया । गांधी स्मारक निधि द्वारा चलाए जा रहे प्राकृतिक चिकित्सा के उत्र्तीण हुए छात्र-छात्राओं को डिप्लोमा वितरण का यह दूसरा वर्ष था। इससे पूर्व गांधी स्मारक निधि पहुंचने पर स्मारक के अध्यक्ष के.के.शारदा,निर्देशक देवराज त्यागी ने उनका स्वागत किया। अठावले जी ने गांधी स्मारक निधि में स्थापित गांधी जी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी । अठावले ने दीक्षांत समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि गांधी स्मारक निधि द्वारा शुरू की प्राकृतिक चिकित्सा कोर्स की सराहना की। उन्होंने कहा कि गांधी जी के नाम पर बने इस भवन में आज प्राकृतिक चिकित्सकों को डिग्री देते हुए मुझे हर्ष हो रहा हैवहीं गाउन पहन कर मैं भी अपने आप को डाक्टर महसूस कर हूँ। उन्होंने गांधी जी को सम्मान करते हुए कहा कि यहां उन्होंने अंग्रेजो को देश से भगाने का काम किया वही उन्होंने प्राकृतिक चिकित्सा से इलाज की शुरूआत की जो अब देश में बहुत बड़ा आन्दोलन बन गया है । अध्यक्षीय भाषण देते हुए गांधी स्मारक निधि के अध्यक्ष के.के.शारदा ने गांधी भवन में चल रही गतिविधयों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि संस्था प्राकृतिक चिकित्सा का पट्टीकल्याण पानीपत में 100 बिस्त्रों का एक अस्पताल चला रहे है जो काफी लोकप्रिय हो रहा है । निधि के निर्देशक एवं सचिव देवराज त्यागी ने प्राकृतिक चिकित्सा की बढ़ती लोकप्रियता पर कहा कि प्राकृतिक चिकित्सा एवं योग के छात्र-छात्राए यहां पढाई कर रहे है वही लोग दूर-दूर से यहाँ प्राकृतिक चिकित्सा द्वारा इलाज करवाने आ रहे है । इस अवसर पर शहर के कुछ लोगों को साम्मानित किया गया जिनमें अनिल वोहरा पे्रसीडेंट व्यापार मंडलसुनिता रनयाल प्रधानाचार्य डी.ए.वी. स्कूलडा.संजीव गोयलडा.राकेश शर्मा डायरेक्टर आर्युवेदिक पंजाबअशोक भंडारी नादिरडा. सुशील हसरत नरेलवीसोमेशके.के.शारदा एवं देवराज त्यागी को सम्मानित किया गया । इस अवसर पर डा. कमलजीत कौर को प्राकृतिक चिकित्सा समिति का ब्रांड अंबेस्डर बनाया गया। डा. सुभाष गोयलअनिल बावा डा. एम.पी. डोगराडा. आनन्द रावउषा शर्मापापियागुरप्रीत कौर,  मंजू छिब्बरदेवराज छावडातरून कुमारभूपेन्द्रर शर्मा, तजेन्द्रर शर्मावी.के. अरोड़ा इत्यादि लोगो ने भाग लिया ।


No comments: