लाखों रुपए का नगदी भरा बैग लेकर शातिर फरार
एन टी 24 न्यूज़
विनय कुमार
चंडीगढ़
थाना 26 क्षेत्र एरिया के अंतर्गत एक पीड़ित
गाड़ी चालक को गाड़ी से तेल गिरने का बहाना बनाकर
पिछली सीट पर रखा लाखों रुपए का नगदी का बैग शातिर लेकर फरार हो
गए । जिसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी गई । मौके पर
पहुंची पुलिस ने मामले की पड़ताल करते हुए अज्ञात मोटरसाइकिल सवार शातिरो के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है । जानकारी के मुताबिक पता चला
है कि सेक्टर 15 पंचकूला का रहने वाला पीड़ित शिकायतकर्ता नवरत्न कुमार अपने परिवार समेत रहता है । और सेक्टर 26
में करियाना शॉप होलसेल का काम करता है । रोजाना की तरह
वह शनिवार रात करीब 10:30 बजे अपनी शॉप बंद कर घर
जा रहा था। और दिन की हुई सेल करीब डेढ़ लाख रुपया अपने
बैग मे लेकर कर पीड़ित ने
गाड़ी की पिछली सीट पर रख दिया । जैसे
ही वह सेक्टर 26 बस स्टॉप
के पास पहुंचा दो मोटरसाइकिल पर सवार दो शातिरो ने पीड़ित को रोककर बोला कि उसकी गाड़ी से तेल लीक हो रहा है । जिसके चलते पीड़ित शिकायतकर्ता ने तुरंत गाड़ी
को रोककर साइड पर लगाया । और शातिर भी पास में खड़े हो
गए । जैसे ही पीड़ित शिकायतकर्ता ने बोनट खोलकर देखा तो इतने में एक शातिर ने
गाड़ी का पिछला दरवाजा खोलकर बैग उठाकर
फरार हो गए बैग में डेढ़ लाख रुपए की नकदी थी । जब
पीड़ित ने पिछली सीट पर रखा बैग गायब हुआ देखा तो जिसके चलते हड़कंप मच गया। आसपास के लोगों इकट्ठे हो गए। जिसकी सूचना
तुरंत पुलिस को दी गई । पुलिस ने मामले में कार्रवाई
करते हुए मोटरसाइकिल सवार आरोपियों के खिलाफ मामला
दर्ज कर जांच शुरू कर दी है ।
No comments:
Post a Comment