Thursday, 18 July 2019

NT24 News : कार में पड़ी लाखों रुपए की नकदी उड़ा कर शातिर फरार.......

कार में पड़ी लाखों रुपए की नकदी उड़ा कर शातिर फरार
एन टी 24 न्यूज़
विनय कुमार
चण्डीगढ
थाना-31 क्षेत्र एरिया के अंतर्गत एक्टिवा सवार शातिरो  ने कार के अंदर बैग में पड़ी लाखों रुपए की नकदी उड़ा कर फरार हो गए। जिसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी गई। पुलिस ने मामले की पड़ताल करते हुए अज्ञात एक्टिवा सवार आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। और पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। जानकारी के अनुसार पता चला है कि पीड़ित शिकायतकर्ता कुलदीप सिंह सेक्टर 34 में अपने परिवार समेत रहता है। और राम दरबार फेज दो मे फर्नीचर इंटीरियर की फैक्ट्री है। बुधवार सुबह करीब 10:30 बजे पीड़ित शिकायतकर्ता अपनी स्विफ्ट कार से घर से सवार होकर फैक्ट्री की तरफ जा रहा था। जैसे ही पीड़ित शिकायतकर्ता सेक्टर 45/ 44/ 33 चौके पर पहुंचा तो दूसरी तरफ से आ रहा एक्टिवा की  कार के साथ मामूली सी टक्कर हो गई। और कार चालक ने कार में बैठे बैठे एक्टिवा सवार आरोपी को सॉरी बोल दिया। और चल दिया। जैसे ही कार चालक सेक्टर 47/ 31 डिवाइडिंग रोड के पास पहुंचा तो एक एक्टिवा सवार आरोपी ने कार के आगे खड़ा कर लिया। जबकि दूसरे ने पीछे से एक्टिवा खड़ा कर लिया। आरोपी जब कार चालक से बहस बाजी करने लगे तो पीड़ित शिकायतकर्ता ने आरोपियों को 200 दे दिए। पीछे खड़े एक्टिवा सवार आरोपी ने मौका देख कर ड्राइवर की साइड वाली सीट पर रखें बैग को उठा लिया। और फरार हो गए। जब चालक ने देखा कि गाड़ी में पड़ा बैग गायब है। बैग में 5 / 6 लाखों रुपए की नगदी बताई गई है। जिसकी तुरंत सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की पड़ताल करते हुए एक्टिवा सवार आरोपियों के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज कर लिया है। बता दें कि एक्टिवा सवार आरोपी अलग अलग एक्टिवा पर सवार थे। पुलिस की मामले की जांच जारी है। और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरो को खंगालने में जुटी हुई है।

No comments: