चंडीगढ़ एमसीएम हाई स्कोरर्स युवतियों की पहली पसंद
एन टी 24 न्यूज़
विनय कुमार
चंडीगढ़
मेहर
चंद महाजन डीएवी कॉलेज फॉर वुमेन,
चंडीगढ़ में नए सेशन में
एडमिशन के पहले दिन काफी हलचल रही । एमसीएम में एडमिशन के लिए सभी एमए कोर्सेस,
बीए, पीजीडीएमसी और पीजीडीसीए के प्रथम
सेमेस्टर में प्रवेश के लिए छात्राओं के भारी भीड़ देखने को मिली । बीए प्रथम वर्ष में में
सायकोलोजी, सोशोलॉजी, इंग्लिश इलेक्टिव, मैथमेटिक्स में एडमिशन का कट ऑफ़ 90 प्रतिशत से
ऊपर रहा। एमए विभिन्न विषयों में भी हाई
कट ऑफ देखने को मिली एमएससी मैथमेटिक्स में 75%, एमए
इकोनॉमिक्स में 68% और एमए इंग्लिश में कट ऑफ 60% थी। प्रोफेशनल कोर्सेस जैसे पीजीडीएमसी, पीजीडीसीए
एवं ऐड-ऑन कोर्सेस में छात्राओं भी छात्राओं का भरपूर रुझान देखने को मिला । कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ
निशा भार्गव ने छात्राओं के अभिभावकों को
एमसीएम में अपना विश्वास व्यक्त करने के लिए धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा
कि एमसीएम ने गुणवत्ता शिक्षा के क्षेत्र
में एक पहचान बनायी है उन्होंने आगे दोहराया कि एमसीएम उत्कृष्टता के अपने प्रयास
में निरंतर प्रयत्नरत है ।
No comments:
Post a Comment