कारगिल युद्ध के शहीदों के परिवारों ने सम्मानित किया
एन टी 24 न्यूज़विनय कुमार
चंडीगढ
नंगल के शहीद कैप्टन अमोल कालिया (वीर
चक्र) के माता-पिता सत्यपाल शर्मा और उषा शर्मा को अन्य चार कारगिल युद्ध के
शहीदों के परिवारों के साथ शुक्रवार को मुंबई के शनमुखानंद हॉल में कारगिल विजय
दिवस के 20
वें समारोह के एक कार्यक्रम के दौरान सम्मानित किया गया। अथर्व फ़ाउंडेशन ने कारगिल विजय दिवस का
जश्न मनाने और देश के शूरवीर सैनिकों को सम्मानित करने के लिए कार्यक्रम का आयोजन
किया गया । इस विशेष कार्यक्रम के दौरान कारगिल युद्ध
के शहीदों को सम्मानित किये जाने के बाद देशभक्ति से ओत-प्रोत इस सांस्कृतिक
कार्यक्रम में पांच जांबाज़ों की वीरता की कहानियां और कारगिल युद्ध पर एक
डॉक्युमेंट्री भी प्रदर्शित की गयी । कार्यक्रम
में मुख्य अतिथि के तौर पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस सम्मिलित
हुए,
इसके अलावा ख़ास मेहमानों के रूप में रिटायर्ड विंग कमांडर
जगमोहन नाथ (एमवीसी से संबंधित बार) रिटायर्ड सब हान कैप्टन संसार चंद
(एमवीसी) रिटायर्ड लेफ्टिनेंट कर्नल
मनोज कुमार सिन्हा (एसएम) रिटायर्ड मेजर अखिल प्रताप, रिटायर्ड ब्रिगेडियर वसंत पाटिल एसएम (वीसीएम) भी इस कार्यक्रम में
उपस्थित रहे । इस कार्यक्रम में
शहीद कैप्टन जिंतू गोगोई (वीर चक्र) असम से, कैप्टन विजयकांत थापर
(वीर चक्र) दिल्ली से, कैप्टन अनुज नायर (महावीर
चक्र)दिल्ली से और मेजर पद्मपानी आचार्य (महावीर चक्र) तेलंगाना से के परिवारों को
भी सम्मानित किया । अथर्व
फाउंडेशन के अध्यक्ष सुनील राणे ने कहा देश के वीर जवानों के बलिदानों को
कभी नहीं भुलाया जा सकता है वे सभी देशवासियों के दिलों में हमेशा जि़ंदा रहेंगे
कारगिल युद्ध की स्मृतियां तमाम भारतीयों के मन में हमेशा के लिए जीवित रहेंगी ये
ख़ास कार्यक्रम हमारे देश के उन नायकों को श्रद्धांजलि देने के लिए आयोजित किया
गया है,
जिन्होंने जांबाज़ी दिखाई और अपनी जान की परवाह न करते हुए
राष्ट्र के लिए ख़ुद को न्यौछावर कर दिया ।
No comments:
Post a Comment