एमसीएम के नए सत्र का हवन
के द्वारा किया पवित्र आरम्भ
एन टी 24 न्यूज़
विनय कुमार
चंडीगढ़
एमसीएम डीएवी कॉलेज फॉर वीमेन चंडीगढ़ के
नए सत्र की शुरुआत स्टाफ सदस्यों एवं छात्राओं के द्वारा संपन्न सामूहिक हवन के
द्वारा हुई। परम्पराओं को उच्च स्तर पर मूल्यांकित करने वाली इस
संस्था में प्रतिवर्ष नए सत्र का स्वागत हवन के द्वारा करने की वार्षिक परंपरा रही
है। इसके द्वारा नयी शुरुआत से पूर्व ईशवर
का आशीर्वाद लेकर आगामी यात्रा की ओर यह कॉलेज उन्मुख होता है । हवन
से पूर्व भजन गायन ने सम्पूर्ण वातावरण को एक दैवीय स्वरुप दे दिया था। इस इस अवसर
पर संस्कृत विभाग की प्रमुख डॉ सीमा कंवर ने कॉलेज के आर्य युवती समाज की
गतिविधियों की एक प्रस्तुति दी जिसका उद्देश्य छात्राओं में वैदिक मूल्यों को
बढ़ावा देना है।। देश प्रतिष्ठित कॉलेजों
में से एक एमसीएम डीएवी में प्रवेश पाने के लिए छात्राओं को बधाई देते हुए, आचार्य राजू वैज्ञानिक जी ने उन्हें इस अवसर का अधिकतम लाभ उठाने और
जीवन में उच्च लक्ष्यों के लिए प्रयास करने के लिए प्रेरित किया । आचार्य राजू
वैज्ञानिक जी ने अपने ज्ञानवर्धक संबोधन में जीवन में मानवतावादी दृष्टिकोण अपनाने
के महत्व पर बल दिया। आचार्य जी ने छात्राओं अपने प्रबुद्ध विचारों के साथ
आशीर्वचन देते हुए शिक्षा का प्रथम लक्ष्य मानवता। उन्होंने छात्राओं को सदैव धैर्य, आत्म विशवास रखते हुए वर्तमान को पूरी तरह जीने का मन्त्र दिया। उनके अनुसार जीवन में सफल बही होता है जो
समस्या को ही समाधान बना लेता हो । परमेशवर की कृपा से स्मरण द्वारा ही इस
सत्र के आरम्भ के महत्व पर भी उन्होंने प्रकाश डाला । एमसीएम की प्रिंसिपल डॉ निशा भार्गव ने हवन
के महत्व को स्पष्ट करते हुए यह कहा कि इससे न केवल आगामी सत्र को सफल व सार्थक
बनाने हेतु देवाशीष मिलता है अपितु छात्राओं को कॉलेज के अंतर्निहित मूल्यों के
बारे में भी पता चलता है । इस संस्था में नवागत छात्राओं का स्वागत करते
हुए, डॉ भार्गव ने उन्हें स्वर्ण जयंती वर्ष की
उपलब्धियों से भी अवगत कराया ।
No comments:
Post a Comment