Thursday, 18 July 2019

NT24 News : प्राकृतिक चिकित्सा एवं योग में बनाएं अपना कैरियर.......

31 जुलाई  से दाखिला आरम्भ, प्राकृतिक चिकित्सा
 एवं योग में बनाएं अपना कैरियर
एन टी 24 न्यूज़
विनय कुमार
चंडीगढ़
डॉ.देवराज त्यागी ने बताया कि गांधी स्मारक निधि सैक्टर 16-एचंडीगढ़ में प्राकृतिक चिकित्सा एवं योग का तीन साल का डिप्लोमा में प्रवेश के लिए अन्तिम तिथि 31 जुलाई 2019 है । फॉर्म व प्रौस्पेक्टस सैक्टर 16-एचंडीगढ़ में स्थित गांधी स्मारक भवन से प्राप्त किए जा सकते हैं । प्राकृतिक चिकित्सा एवं योग में कैरियरः- काफी समय से चिकित्सा के क्षेत्र में ऐलोपैथी का प्रयोग हो रहा हैलेकिन इसके साइड इफेक्ट और बढ़ती हुई कीमतों के कारण लोगों का रूझान अब आयुर्वेदिक व प्राकृतिक चिकित्सा की ओर बढ़ रहा है । प्राकृतिक चिकित्सक बनने के लिए इच्छुक युवाओं के लिए प्राकृतिक चिकित्सा में कैरियर की अच्छी संभावनाएं हैं । प्राकृतिक चिकित्सा क्या हैप्राकृतिक चिकित्सा एक उभरती हुई आदर्श तथा निर्दोष चिकित्सा पद्धति है जिससे नियमित जीवन शैली के साथ संतुलित आहारयोगप्राणायाम और पंच महाभूतों का उपयोग करते हुए शरीर को रोग रहित बनाया जाता है। प्राकृतिक चिकित्सा में किसी दवाई का प्रयोग नहीं होता है। प्राकृतिक चिकित्सा सिखाती है कि निरोग कैसे रहा जाए? पाठ्यक्रम की अवधिः- डिप्लोमा इन नैचुरोपैथी एण्ड योग थैरेपी (एन.डी.डी.वाई.) पाठ्यक्रम तीन वर्ष का है जिसमें छः माह का व्यवहारिक प्रशिक्षण शामिल है। एन.डी.डी.वाई. डिप्लोमा कोर्स की कक्षायें प्रत्येक रविवार को गांधी स्मारक भवन सैक्टर 16-एचंडीगढ़ में लगाई जाती है । पाठ्यक्रमः-  प्राकृतिक चिकित्सा के क्षेत्र में कैरियर बनाने के लिए मुख्य रूप से डिप्लोमा इन नैचुरोपैथी एण्ड योग थैरेपी (एन.डी.डी.वाई.) का कोर्स उपलब्ध है। गांधी नेशनल एकेडमी ऑफ नैचुरोपैथीराजघाट नई दिल्ली से यह कोर्स संचालित किया जाता है। डिप्लोमा इन नैचुरोपैथी एण्ड योग थैरेपी में प्रवेश के लिए बारहवीं कक्षा उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। एम.बी.बी.एस.बी.ए.एम.एस.बी.यू.एम.एस.,बी.एच.एम.एस डिग्री कोर्स वाले व्यक्तियों को सीधे दूसरे वर्ष में प्रवेश मिलेगा । कैरियर की संभावनाएं:- प्राकृतिक चिकित्सा में उज्जवल भविष्य की आपार संभावनाएं हैं। इस पाठ्क्रम को करने के बाद देश में स्थित प्राकृतिक चिकित्सा केन्द्रोंविभिन्न अस्पतालों,हेल्थ क्लबोंविदेशी दूतावासों में आसानी से उम्दा रोजगार पाया जा सकता है। अनुभव के आधार पर विदेशों में भी रोजगार मिलने की अच्छी संभावनाएं हैं। शुल्कः- डिप्लोमा के शुल्क का सात हज़ार रूपये वार्षिक खर्च है ।


No comments: